भाजपा एमएलसी मोहित ने विधानसभा में शिवसेना की आवाज उठाईः ललित मोहन
मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर करने की मांग पर शिवसेना अध्यक्ष बोले-हमने तीन दशक से छेड़ रखा है इसके लिए आंदोलन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर का नाम यूपी की विधानसभा में गंूजा है। भाजपा के एमएलसी मोहिन बेनीवाल ने सदन में अपनी ही सरकार के समक्ष यह मांग उठाई कि धार्मिक रूप से ऐतिहासिक घटनाओं और परम्पराओं का गवाह होने के साथ ही मठ और मंदिरों का जिला मुजफ्फरनगर अब लक्ष्मीनगर बनाया जाये। इस पर शिवसेना के वेस्ट यूपी अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि भाजपा एमएलसी ने शिवसेना की उस आवाज को सदन में बल देकर समर्थन दिया है, जो संगठन पिछले तीन दशक से उठाते हुए संघर्ष कर रहा है।
एमएलसी मोहित बेनीवाल द्वारा मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग के विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को शिवसेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहा कि शिवसेना द्वारा पिछले 30 वर्षों से मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग उठाई जा रही है। 1990 के दशक में शिवसेना के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय मोहनलाल ने सर्वप्रथम इसके लिए आंदोलन की शुरुआत की थी। उस वक्त पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दीवारों पर मुजफ्फरनगर नहीं लक्ष्मी नगर कहो, का स्लोगन लिखकर जिले भर में इसका प्रचार किया था, तभी से लगातार समय-समय पर शिवसेना द्वारा इस मांग को उठाया जा रहा है और इसके लिए जनसमर्थन जुटाने को अंादोलन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के बाद भी शिवसेना द्वारा मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर करने की मांग को लेकर एक बार फिर अभियान चलाया गया, लेकिन अब इस मुद्दे को सदन में उठाकर एमएलसी मोहित बेनीवाल ने एक तरीके से इस मांग को और मजबूत तरीके से रखा है।
उन्होंने एमएलसी मोहित बेनीवाल का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर एक प्राचीन और धार्मिक नगरी है, यहां पर शुक्रताल जैसा प्राचीन और धार्मिक स्थल मौजूद है। ऐसे में इस पवित्र जनपद का नाम मुजफ्फर अली के नाम पर होना हिंदुओं के साथ साथ राम राज्य वाली सरकार के लिए भी शर्मनाक है। हिंदुओं के गौरव और सम्मान के लिए मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर किया जाना बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर मंडल प्रमुख शरद कपूर, जिला प्रमुख आनंद प्रकाश गोयल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, संजीव वर्मा, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र विश्वकर्मा, शिवसेना नेता राजेंद्र तायल, उज्ज्वल पंडित, दीपक कश्यप आदि मौजूद रहे।