undefined

MUZAFFARNAGAR-कंपनी बाग में होगी बोटिंग, टॉय ट्रेन कराएगी रोमांचक यात्रा

नगरोदय योजना में कायाकल्प की तैयारी, ईओ ने ले आउट प्लान पर की चर्चा, 3.50 करोड़ होंगे खर्च

MUZAFFARNAGAR-कंपनी बाग में होगी बोटिंग, टॉय ट्रेन कराएगी रोमांचक यात्रा
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के मार्गदर्शन में कम्पनी बाग का पूरा कायाकल्प करने की तैयारी कर ली गई। इसके लिए स्वप्निल प्लान को ले आउट का रूप देकर धरातल पर लाने की कवायद तेज कर दी गई है। बुधवार को पालिका पहुंची टीम के साथ ईओ ने कम्पनी बाग को थीम पार्क में डवलप करने की योजना के पूरे ले आउट प्लान पर चर्चा की और इसमें आमूल-चूल परिवर्तन के निर्देश देते हुए इस ले आउट प्लान का स्टीमेट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। कम्पनी बाग में बोटिंग एरिया, जंगल थीम के साथ ही टॉय ट्रेन की यात्रा का रोमांच सभी कुछ शामिल करने की तैयारी की जा रही है। अभी इस पर 3.50 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है, लेकिन इस बजट को बढ़ाया भी जा सकता है।


बता दें कि राजस्व में रिकॉर्ड वसूली करने वाली कुछ चयनित नगरीय निकायों के विकास के लिए मुख्यमंत्री नगरोदय योजना में विशेष बजट के लिए शासन द्वारा प्रस्ताव मांगे गये थे। पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि इसमें पंचवर्षीय योजना के तहत नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के मार्गदर्शन में खींचे गये विकास के खाके को लेकर शासन को कुछ खास प्रस्ताव भिजवाये गये थे, जिसमें से कम्पनी बाग के कायाकल्प का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत किया गया। इसके लिए नगरोदय योजना में नगर विकास विभाग की ओर से 3.50 करोड़ रुपये का बजट देने की सहमति जताई है। इसी को लेकर पालिका प्रशासन इस स्वप्निल प्लान को धरातल पर लाने के लिए कवायद तेज की जा रही है।


बताया कि नगरोदय योजना में कम्पनी बाग को थीम पार्क में विकसित करने के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में जल निगम नागर इकाई की सीएंडडीएस ;कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसद्ध काम कर रही है। इसके अवर अभियंता एवं अन्य आर्किटेक्ट द्वारा ले आउट प्लान तैयार किया गया है। टीम के लोग ले आउट प्लान लेकर टाउनहाल पहुंचे और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह से इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए निर्माण एवं सौन्दर्यकरण के लिए तय किये गये कार्यों व मानकों को सामने रखा। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि कम्पनी बाग को विकसित करने के लिए यहां पर बोटिंग एरिया, जंगल थीम पर पत्थर के जानवर, टॉय ट्रेन, लाइटिंग, तीन फाउंटेन, वूमेन जिम, योगा एरिया, बु(ा पार्क और सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। ले आउट को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से चर्चा हो चुकी है। अब इसको जिलाधिकारी के सम्मुख रखा जायेगा।

उन्होंने सीएंडडीएस की टीम को ले आउट प्लान पर स्टीमेट कॉस्ट तैयार करने के लिए कहा है, ताकि इसमें दर्शाये गये कार्यों को तय बजट 3.50 करोड़ रुपये में लाये जाने के लिए अंतिम रूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि बजट में और धन की आवश्यकता हुई तो इसके लिए चेयरपर्सन और बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव लाकर बोर्ड फंड या अन्य स्रोतों से प्रबंध किया जा सकेगा, लेकिन इतना तय है कि कम्पनी बाग को आगामी दिनों में लोग पूरी तरह से बदला हुआ देख पायेंगे और यह शहर को एक प्रमुख मनोरंजन स्थल बनेगा। यहां पर 170 फैंसी लाइट लगवाने का प्रस्ताव पूर्व में ही बोर्ड द्वारा पारित हो चुका है।

Next Story