मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना में ईनामी डकैत अजय एनकाउंटर में ढेर
एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस ने साथी डकैत को यमलोक पहुंचाया
X
Dilsad Malik10 Dec 2024 6:27 PM IST
मुजफ्फरनगर। मंगलवार का दिन डकैतों के लिए अमंगल लेकर आया। मुजफ्फरनगर पुलिस ने सुबह 8 डकैतों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया तो दिन ढलने से पहले ही एक ईनामी डकैत को एन्काउन्टर में ढेर कर दिया।
सी ओ गजेंद्र पाल ने बताया कि मंगलवार को थाना बुढाना पुलिस व बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड में डकैती की 04 घटनाओं में वांछित व 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका निवासी ग्राम बसायच थाना जानसठ मुजफ्फरनगर क्रॉस फायरिंग में घायल हुआ जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अभियुक्त अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-
Next Story