undefined

बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने को बीएसए ने सात शिक्षा अधिकारियों का किया तबादला

नगर शिक्षाधिकारी अमरवीर को चरथावल भेजा, शाहपुर से संजय भारतीय को सदर और नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी

बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने को बीएसए ने सात शिक्षा अधिकारियों का किया तबादला
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद् के विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान मिल रही अनेक खामियों को देखते हुए अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने व्यवस्था में परिवर्तन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को ताश के पत्तों की तरह फेंटते हुए इधर से उधर कर दिया है। बीएसए द्वारा सात खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया है। नगर क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी को चरथावल भेज दिया गया है। जबकि शाहपुर में तैनात रहे खंड शिक्षा अधिकारी को नगर क्षेत्र का जिम्मा मिला है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद् के विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को परखने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान उनको शिक्षक और शिक्षिकाएं बिना अवकाश स्वीकृत कराये ही नदारद मिले तो कहीं अनेक खामियां उनके सामने आई। इसी को लेकर अब बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए बीएसए संदीप कुमार ने तहसीलों व ब्लाक स्तर पर लंबे समय से तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बीएससी के निरीक्षण में लगातार मिल रही अनेकों कमियों के चलते मुजफ्फरनगर में तैनात सात खंड शिक्षा अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने तबादला आदेश जारी किये हैं, जिनके अनुसार ब्लॉक खतौली से खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल को हटाकर बघरा का कार्यभार सौंपा गया है। बीईओ बुढ़ाना किरण यादव को बुढ़ाना से हटाकर पंकज के स्थान पर खतौली भेजा गया है। सदर क्षेत्र में तैनात खंड़ शिक्षा अधिकारी ध्यानचंद को बुढ़ाना में तैनात करते हुए उनको शाहपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। राकेश कुमार गोड़ को जानसठ के साथ मोरना का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। नगर शिक्षा अधिकारी अमरवीर को नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर से ब्लॉक चरथावल में तैनात किया गया है। चरथावल से हटाये गये खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू को पुरकाजी एवं मुख्यालय का कार्यभार सौंपा गया है। शाहपुर से हटाये गये खंड़ शिक्षा अधिकारी संजय भारती अब सदर क्षेत्र के साथ ही नगर शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। खंड़ शिक्षा अधिकारियों के तबादलों के कारण शिक्षा विभाग में नई हलचल नजर आई।

Next Story