बसपा के बागी विधायकों ने मायावती पर लगाया भाजपा से मिलीभगत का आरोप
बागी विधायकों ने मायावती पर पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया है। बसपा के विधायक असलम चौधरी ने कहा कि मायावती भाजपा से मिल गईं हैं।
X
नयन जागृति29 Oct 2020 3:07 PM IST
लखनऊ। बसपा से निष्कासित बागी विधायकों ने मायावती पर पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया है।
बसपा के विधायक असलम चौधरी ने कहा कि मायावती भाजपा से मिल गईं हैं। मैनें इस गठबंधन का विरोध किया। विरोध की वजह से मायावती ने निकाला। मैं बसपा का विधायक बना रहूंगा। वहीं बागी विधायक बिंद का कहना है कि हमने भाजपा से मिलने का विरोध किया था। अखिलेश यादव से कोई मुलाकात नही की। बसपा के विधायक हरगोविंद भार्गव का कहना है कि मैं कल लखनऊ में था ही नहीं। मैं बीएसपी का विधायक बना रहूंगा। गुरुवार सुबह मायावती द्वारा निष्कासित सात बागी विधायकों में ये सब भी शामिल हैं। इन विधायकों पर पार्टी के राज्य सभा उम्मीदवार के खिलाफ बगावत करने का आरोप है। इस संबंध में विधायक दल के नेता लालजी वर्मा ने अपनी रिपोर्ट मायावती को सौंपी थी।
Next Story