बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्डों की दबंगई, वीडियो हुआ वायरल
X
Kuldeep Singh11 May 2024 2:59 PM IST
मथुरा- वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव में दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं के साथ मंदिर के निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्रता का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में मंदिर के चौक में सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं को धक्के देने के साथ ही उनसे खींचतान कर आराध्य के दर्शन में बाधक बन रहे हैं। वहीं इस मामले में मंदिर प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। बांकेबिहारी मंदिर के चौक का ये वीडियो अक्षय तृतीया तिथि का बताया जा रहा है। जिसमें मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए गए एक दर्जन से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड एक राय होकर अक्षय तीज पर्व पर आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को जहां बेरहमी से धक्के दे रहे हैं और उनके साथ इस कदर खींचतान कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को दर्शन तो दूर अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया।
Next Story