MUZAFFARNAGAR-भारतीय मानक ब्यूरो ने किया कैप्सूल कोर्स कार्यक्रम
वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने भारतीय मानक 1786, 2062, 2830 एवं 2861 और उनके प्रोडक्ट मैन्युअल के बारे में जानकारी दी।
मुजफ्फरनगर। भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंर्तालय के अधान कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क हालमार्किग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।
भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा मुजफ्फरनगर में स्तिथ होटल सालिटियर में दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी जिले जिसमे मुज्जफरनगर, शामली हरिद्वार कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल ) काशीपुर (उधम सिंह नगर ) 30 स्टील मनुफक्चरर्स ने प्रतिभाग किया, कार्यकर्म के प्रथम दिन ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने भारतीय मानक 1786, 2062, 2830 एवं 2861 और उनके प्रोडक्ट मैन्युअल के बारे में जानकारी दी। कार्यकम में सभी उद्योगों के गुणवत्ता कार्मिकों के मानक से जुड़े सभी सवालों की स्पष्टीकरण की चर्चा की व गाइडलाइन्स की सम्पूर्ण जानकारी दी
पहले दिन के कार्यकर्म में भारतीय ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई, संयुक्त निदेशक श्याम कुमार, सहनिदेशक सौरभ कुमार चैरसिया. नीरज बिष्ट, जय भारत रोलिंग मिल्स के सतीश कुमार, अम्बाशक्ति स्पात शैलेन्द्र मोहन तिरपाठी, भारत स्टील संजय कुमार, राणा स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संदीप गोयल, माँ शीतला वेंचर्स धर्मेंद्र शर्मा, उत्तराँचल स्पात प्राइवेट लिमिटेड अर्पित अग्रवाल, जय बालाजी हरेंद्र शर्मा आदि मनुफक्चरर्स मौजूद रहे,