undefined

सिसौली पहुंचकर राकेश टिकैत से मिले कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार

सिसौली स्थित किसान भवन पहुंचकर किसान नेता स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की

सिसौली पहुंचकर राकेश टिकैत से मिले कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने रविवार को सिसौली स्थित किसान भवन पहुंचकर किसान नेता स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की और इस दौरान उनका भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यूनियन के अन्य पदाधिकारियों एवं किसानों के साथ स्वागत किया।


इससे पूर्व केबिनेट मंत्री अनिल कुमार गढ़ी नौआबाद स्थित रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान के आवास पर भी पहुंचे। उन्होंने आवास पर राजपाल बालियान के साथ मुलाकात करते हुए राजनीतिक चर्चा की। मंत्री बनने के बाद वो पहली बार गढ़ी नौआबाद और सिसौली पहुंचे। इस दौरान रालोद के नेता पूर्व मंत्री योगराज सिंह व अन्य लोग उनके साथ मौजूद रहे।

Next Story