undefined

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊ। कोरोना वायरस भीषणता बढ़ती जा रही है। आम नागरिकों के साथ ही एक के बाद एक विधायक, मंत्री का इसकी चपेट में आने का सिलसिला लगातार जारी है। अब योगी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर और प्रयागराज शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं डॉक्टरों के परामर्श व निर्देशों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं। आपको मालूम हो कि अब तक योगी मंत्रिमंडल के 18 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। योगी मंत्रिमंडल के दो मंत्री कोरोना वायरस की बलि चढ़ चुके हैं। विगत 10 जुलाई 2010 को तत्कालीन बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की बहादुरगंज स्थित घर से मंदिर जाते समय स्कूटर में रखे आरडीएक्स से रिमोट का प्रयोग करके उन पर हमला हुआ था। तब इस हमले में राकेश मालवीय नाम के शख्स की मौके पर मौत हो गई थी वहीं शहर के वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रताप ने अस्पताल में दम तोड़ा था। उक्त हमले में नन्द गोपाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे। जबकि नंदी का महीनों अस्पताल में इलाज चला था, सर्जरी भी हुई थी।

पुरानी चोट होने के चलते कोरोना संक्रमित होने के बाद मंत्री नंद गोपाल की टेंशन बढ़ गई है। अपनी चिंता से समर्थकों को अवगत कराते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ा जटिल है। उन्होंने लिखा, आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देकर आपके बीच हाजिर होऊंगा। कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद नंदी चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हैं।2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण प्रतिरोधक क्षमता कम होने के चलते स्थिति थोड़ा जटिल है। समर्थकों से कहा आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देते हुए आपके बीच हाजिर होऊंगा। उल्लेखनीय है योगी सरकार के अब तक 18 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पिछले दिनों 13 दिन पहले कैबिनेट मंत्री जय कुमार सिंह जैकी संक्रमित मिले थे। योगी सरकार में संक्रमित होने वालों में बलदेव सिंह औलख, समाज कल्याण राज्यमंत्री जीएस धर्मेश पॉजिटिव आ चुके हैं। चार सितंबर को अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा और मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी संक्रमित हुए थे। इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी शामिल हैं।

वहीं, कोरोना से होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। कोरोना संक्रमितों के मामले में उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 4,674 नए मरीज सामने आए हैं। सूबे में पिछले 24 घंटों में 68 संक्रमितों की मौत हुई है। कोविड अस्पतालों में इलाज करा रहे 24 घंटे के अंदर 4,922 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं, अब तक कोरोना से 5366 मौतें हो चुकी हैं। फिलहाल 61,300 एक्टिव केस का इलाज इस समय विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

Next Story