undefined

खतौली में जीटी रोड पर दूध के टैंकर से भिड़ी कार, तीन घायल

कार सवार दिल्ली निवासी जैगम और उनकी पत्नी व बेटा हुए घायल, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

खतौली में जीटी रोड पर दूध के टैंकर से भिड़ी कार, तीन घायल
X

मुजफ्फरनगर। खतौली में जीटी रोड पर एक स्कूल के बाहर दूध टैंकर और एक कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों घायल कार में सवार थे। कार भी आगे से काफी क्षतिग्रस्त हो गई। जिनको मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल मंे भर्ती कराया गया है।

रविवार को दिन निकलते ही खतौली नगर के जीटी रोड स्थित मेपल्स स्कूल के पास कार और दूध वाहन के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। यहां पर डिजायर कार सवार जसोला बिहार नई दिल्ली निवासी लोगों की कार एक दूध टैंकर से आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को चोट आईं है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पास के ही सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। दोनों गाड़ियों की भिड़ंत से जीटी रोड पर यातायात प्रभावित हो गया था। स्थानीय पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सड़क के किनारे लगाकर यातायात सुचारु रूप से शुरू कराया। खतौली पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह जीटी रोड पर दूध टैंकर और कार की टक्कर में कार सवार फिरदौस पत्नी जैगम, मोहम्मद अर्श पुत्र जैगम, जैगम पुत्र नाजिर घायल हो गये हैं। टैंकर चालक फरार हो गया। इस मामले में दोपहर तक पुलिस तहरीर नहीं मिलने की बात कह रही थी। घायलों के परिजनों को भी पुलिस ने सूचित कर दिया है। टैंकर और कार को भी अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी थी।

छपार में मिट्टी से भरे टैंकर ने तोड़ा नाला, मकान पर पलटा

मुजफ्फरनगर जनपद में अवैध खनन का काम जोरों पर है। अब खनन माफियाओं के कारण हादसे भी होने लगे हैं। छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर में खनन माफियाओ ने पूरा आतंक मचा रखा है। यहां से रात भर मिट्टी खनन कर बड़े-बड़े डंपर तेजी के साथ गुजरते हैं, जिससे गांव में हर समय दुर्घटना की सम्भवना बनी रहती है। शनिवार की देर रात भी मिट्टी से भरा एक डंपर नाले को तोड़ता हुआ एक मकान की दीवार पर जा पलटा, गनीमत रही इसमें किसी को चोट नहीं आई और बड़ी घटना होने से बच गई। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया था। इसमें अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Next Story