बेफिक्र पुरकाजी-मस्जिद में चोरी का खुलासा कराने पर चेयरमैन जहीर सम्मानित
नगर पंचायत पुरकाजी के सीसीटीवी कैमरों के कारण पुलिस ने खोली थी मस्जिद अक्सा की तिजोरी की चोरी की वारदात
मुजफ्फरनगर। आधी रात के बाद मस्जिद में घुसे तीन चोरों ने सभी की आंखों में धूल झोंककर पुरकाजी के मौहल्ला हलवाइयान स्थित मस्जिद अक्सा की करीब डेढ़ कुन्तल वजनी तिजोरी को चुरा लिया। मस्जिद में चोरी से लोगों में आक्रोश था, तो पुलिस के लिए भी चुनौती बनी थी। लोगों की जागती आंखों को तो चोर धोखा देने में कामयाब हो गये, लेकिन वो चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी एडवोकेट की तीसरी आंख से नहीं बच पाये और पुलिस इसी त्रिनेत्र से मिले सुराग के सहारे तीनों चोरों तक पहुंची और उनको भी उनके अंजाम तक पहुंचाकर मस्जिद की तिजोरी बरामद करने में कामयाबी पाई। पुलिस को चोरों तक पहुंचाने के लिए काम आई व्यवस्था के कारण शनिवार को मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारों ने चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी को सम्मानित किया और उनके द्वारा नगर में सीसीटीवी लगवाने के काम की जमकर तारीफ भी की।
पुरकाजी नगर पंचायत प्राचीन भागवत पीठ शुकतीर्थ को पीर साबिर अली की कर्मस्थली से जोड़ने का काम करती है। इस नगर पंचायत को कुछ साल पहले दयनीय व्यवस्था और समस्याओं के कारण पहचाना जाता था, लेकिन नगर पंचायत में जब से जनता के वोट की ताकत से जहीर फारूकी ने चेयरमैनी संभाली पुरकाजी को पूरे देश में काम के सहारे नई पहचान मिली है। इस नगर पंचायत के पास अपना पब्लिक एड्रेस सिस्टम होने के साथ ही पूरे नगरीय क्षेत्र को तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरों के सहारे डिजीटल सिक्योरिटी के दायरे में रखा गया है। इस डिजीटल सिक्योरिटी के सहारे पुरकाजी पुलिस ने कई बड़ी घटनाओं को खोलने का काम किया और चेयरमैन जहीर फारूकी का यह त्रिनेत्र गलत धंधा करने वालों के लिए मुसीबत बना हुआ है। ऐसा ही एक प्रमाण हाल ही में मस्जिद में हुई चोरी की संवेदनशील घटना के खुलासे के रूप में जनता के सामने आया है।
दरअसल, 17 फरवरी की रात को पुरकाजी के मौहल्ला हलवाइयान में एचडीएफसी बैंक के सामने स्थित मस्जिद अक्सा में चोरी हुई। चोरों ने मस्जिद की 130 किलोग्राम की तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया और गायब हो गये। सुबह मस्जिद का गल्ला चोरी होने का शोर मचा तो रोष फैल गया। लोग अंजान थे और पुलिस भी अंधेरे में थी, लेकिन इस संवेदनशीलता के बीच चेयरमैन जहीर फारूकी का बेजोड़ काम तीसरी आंख बनकर पुलिस के लिए रोशनी की किरण लाया। मस्जिद के बाहर नगर पंचायत पुरकाजी के सीसीटीवी कैमरे ने चोरों को कैद कर लिया था। पुलिस ने वीडियो फुटेज निकाली तो बाइक सवार तीन चोर चोरी करते हुए नजर आये। बाइक का नम्बर मिला, चोरों के चेहरे मिले तो उनकी पहचान करने में पुलिस को ज्यादा वक्त नहीं लगा और इसके दो दिन बाद ही पुलिस ने मुठभेड़ में इन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ने भरपूर मदद की। ऐसे में नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी के काम की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता शाहीन फरीदी के साथ मस्जिद हलवाइयान कमेटी के जिम्मेदारी मुकर्रम फरीदी, इरशाद फरीदी व शमशाद फरीदी के साथ दर्जनों लोग नगर पंचायत पुरकाजी कार्यालय पहुंचे और चेयरमैन जहीर फारूकी को फूल मालाओं से लादकर उनको शॉल ओढ़ाया और स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया। लोगों ने उनकी कार्यशैली और व्यवस्था को लेकर जमकर तारीफ की। चौधरी तहसीन अहमद एडवोकेट ने कहा कि पुरकाजी कस्बे को जब से जहीर फारूकी की चेयरमैनी का दौर शुरू हुआ, तभी से पूरा पुरकाजी सुरक्षित महसूस करता है। मुकर्रम फरीदी और इरशाद फरीदी ने कहा कि उनके द्वारा कस्बे में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाकर एक मजबूत सुरक्षा व्यवस्था देने का काम किया गया है, जो कई मामलों में बड़ी घटना टालने और बड़ी वारदात खोलने में मददगार बने हैं। आज पुरकाजी में रहने वाले लोग बेफिक्र हैं कि चेयरमैन पुरकाजी की तीसरी आंख उनकी हिफाजत में चौबीस घंटे खुली हुई है। आलम कुरैशी ने कहा कि आज पुरकाजी सफाई हो या विकास, सुरक्षा हो या फिर व्यवस्था, सभी पैमाने पर नई पहचान बना रहा है। दूसरे क्षेत्रों में जाने पर भी पुरकाजी का निवासी होने पर गर्व की अनुभूति होती है।
चेयरमैन जहीर फारूकी ने इस मौके पर कहा कि जनता ने मुझे लगातार दूसरी बार जिताकर नगर पंचायत में बड़ी जिम्मेदारी के साथ भेजा है, मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं अपने पुरकाजी की आवाम को अधिक से अधिक सुविधाएं और सुरक्षा उपलब्ध करा सकूं। मेरा प्रयास है कि पुरकाजी एक हाईटेक नगर पंचायत बने और प्रदेश ही नहीं देश में इसका मुकाम नम्बर वन हो। इसमें उन्होंने सभी से सहयोग की अपील भी की। इस मौके पर शमशाद फरीदी, आलम कुरेशी, वसीम सलमानी, शाह आलम गोड सभासद, आदिल फरीदी, सुलेमान सभासद, हाफिज मोहसिन आदि लोग मौजूद रहे।