undefined

दुष्कर्म के आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सीओ करेंगे जांच

मुकदमे की विवेचना सीओ देवव्रत वाजपेयी को सौंपी गई है। मामला दलित समुदाय की छात्रा का होने के कारण आरोपी दरोगा के खिलाफ एससी एक्ट की धारा भी लगी हैं।

दुष्कर्म के आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सीओ करेंगे जांच
X

मुजफ्फरनगर। छात्रा के साथ चार साल तक दुष्कर्म करने के आरोपी दरोगा के खिलाफ भोपा थाने में एसपी देहात के निर्देशन में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। छात्रा ने एसएसपी से मिलकर दरोगा पर गंभीर आरोप लगाये थे। मामले में एसएसपी ने एसपी देहात को जांच सौंपी थी। इसके बाद बुधवार को गंभीर धाराओं में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने सोमवार देर शाम एसएसपी अभिषेक सिंह से शिकायत कर कहा था कि 2019 में गांव में ही रहने वाले उसके चाचा व पिता के बीच जमीन को लेकर विवाद के दौरान भोपा थाना क्षेत्र की सीकरी चैकी पर तैनात दरोगा अजय बालियान उनके संपर्क में आया और मदद करने के बहाने घर आने लगा था। संपर्क बढ़ा कर उसने खुद को अविवाहित बता कर उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बना ली। तबादला होने पर वह मेरठ चला गया और वर्तमान में ईओडब्ल्यू शाखा में है।

उसको लगातार ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है और अब फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में एसएसपी ने तत्काल ही एसपी देहात संजय कुमार को जांच सौंपकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। एसपी देहात ने बताया कि भोपा थाने पर आरोपी दरोगा के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में मुकदमे की विवेचना सीओ देवव्रत वाजपेयी को सौंपी गई है। मामला दलित समुदाय की छात्रा का होने के कारण आरोपी दरोगा के खिलाफ एससी एक्ट की धारा भी लगी हैं। एसपी देहात अपने स्तर से जांच को जारी रखेंगे।

Next Story