undefined

शनिवार-रविवार को भी खुलेंगे कैश काउंटर, बिजली उपभोक्ताओं को राहत

उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने में हो रही असुविधा एवं एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

शनिवार-रविवार को भी खुलेंगे कैश काउंटर, बिजली उपभोक्ताओं को राहत
X

मेरठ। होली के अवसर पर विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अपना बिजली का बिल और बकाया जमा करने के लिए बड़ा अवसर दिया गया है। शनिवार और रविवार को भी पश्चिमांचल में विद्युत विभाग द्वारा कैश काउंटर को खोलने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों दिन भी उपभोक्ता अपना बिजली का बिल बिजली घरों पर जाकर जमा करा सकते हैं।

शुक्रवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण खण्ड के एमडी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने सभी जिलों के लिए आदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने में हो रही असुविधा एवं एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के मद्देनजर दिनांक 27.03.2021 (शनिवार) एवं 28.03.2021 (रविवार) को पश्चिमांचल विद्युत निगम लि0 के अन्तर्गत सभी कैश कलेक्शन काउन्टर सामान्य दिवसों की भाॅति खुले रहेंगे।

इस सम्बन्ध में एमडी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी पश्चिमांचल डिस्काम द्वारा अवगत कराया गया कि उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, बुलन्दशहर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, सम्भल, रामपुर एवं अमरोहा के सभी बिजलीघरों के कैश काउन्टर शनिवार और रविवार को भी सामान्य दिवसों की भाॅति खुले रहेगें।

Next Story