पानीपत-खटीमा हाईवे पर हादसे में सीबीएसई के छात्र की मौत, चाचा व भाई घायल
दसवीं की परीक्षा देने के लिए बाइक पर सवार होकर आ रहा था द एसडी पब्लिक स्कूल, ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चाचा व चचेरा भाई घायल हो गए। मृतक छात्र अपने चचेरे भाई और चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा के अन्तर्गत पेपर देने के लिए गांव से परीक्षा केन्द्र आ रहा था कि रास्ते में हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घायलों को परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, अभी हादसे का कारण बने ट्रैक्टर चालक का पता नहीं चल पाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही चालक की तलाश भी शुरू कर दी थी।
शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे पर भयंकर हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार जानसठ क्षेत्र के गांव राठौर निवासी हाई स्कूल की परीक्षा देने आ रहे दो भाई व चाचा हादसे में घायल हो गया। इनमें से एक छात्र कार्तिक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि कार्तिक व उसका चचेरा भाई शिवम सीबीएसई हाईस्कूल के छात्र हैं। दोनों अपने चाचा अनुज के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के द एस डी पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने आ रहे थे। जब ये लोग पानीपत-खटीमा हाईवे पर सिखेड़ा नहर के पास पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक ने तेज गति के कारण अचानक ही बाइक में टक्कर मार दी और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने के बाद बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। वहां कार्तिक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने हादसे के सम्बंध में कार्तिक के परिजनों को सूचना दी तो उनमें कोहराम मच गया। परिजन गांव से जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पंचनामा भरने के उपरांत कार्तिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर मौके से भाग गया था। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चालक की तलाश के लिए पुलिस ने भागदौड़ शुरू कर दी थी।