सीमेंट कारोबारी ने पहले पढ़ी नमाज फिर खुद को गोली मारी
X
Kuldeep Singh10 May 2024 1:55 PM IST
वाराणसी। सीमेंट कारोबारी 60 वर्षीय साजिद अली उर्फ बबलू हाजी ने गुरुवार दोपहर संकुलधारा पोखरे के समीप स्थित कंकड़वावीर मस्जिद ( विनायका ) के भीतर अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को उड़ा लिया। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी ठोस वजह सामने नहीं आई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। भेलूपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी थी। डीसीपी काशी प्रमोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। साजिद दोपहर में मस्जिद पहुंच नमाज अदा किए। नमाजी धीरे-धीरे मस्जिद से निकल रहे थे कि गोली चलने की आवाज ने सबको दहला दिया। गोली चलने की आवाज मस्जिद में बाथरूम के पीछे से आई थी, लिहाजा नमाजी और इमाम पहुंचे तो खून से लथपथ शव पड़ा देख परेशान हो उठे।
Next Story