पुरकाजी के दलितों को चेयरमैन जहीर ने दिया अंबेडकर बस्ती का सम्मान
पुरकाजी नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 21 करोड रुपए की लागत के विकास कार्यों पर लगी मुहर

मुजफ्फरनगर। आज नगर पंचायत पुरकाजी कार्यालय में चेयरमैन जहीर फारूकी की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा के संचालन में बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2025 - 2026 का करीब 21 करोड़ आय तथा साढ़े 21 करोड़ व्यय का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया।
बोर्ड मीटिंग में चेयरमैन जहीर फारूकी के महत्वपूर्ण प्रस्तावों में पुरकाजी के वार्ड नंबर 1 मोहल्ला दक्षिणी चमारान का नाम बदलकर अंबेडकर बस्ती किए जाने का प्रस्ताव रखा गया तथा गर्मियों में सभी वार्डों में ठंडे पानी का फ्रीजर वार्डो में लाइट और अन्य विकास संबंधी कार्य सर्वसम्मति से पारित किए गए। बोर्ड बैठक में पिछले विकास कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी निर्माण संबंधी विकास कार्यों की जानकारी भी दी गई सभी सभासदों ने बोर्ड बैठक में भाग लिया।
सभी सभासदों ने बोर्ड बैठक में जल निगम द्वारा JCB से सड़के तोड़कर पाइपलाइन डालने की शिकायत भी रखी जिस पर चेयरमैन और सभी सभासदों की तरफ से जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को लेटर लिखे जाने की बात हुई। बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से प्रधान लिपिक समर काजमी, विकसित उर्फ विक्की, रजनीश, फ़ेमिदा, निसार अहमद, इशरत जहां, शाहलम गौर, इस्तखार उर्फ लाल्ला, आतिफ खान, शबनम, नदीम अहमद, फरजाना, आजाद फरीदी, आलम कुरैशी, मसरूर खान, विशाल सभी 15 सभासद मौजूद रहे।