undefined

तकनीक का सहारा लेकर समाज को सुधारने में जुटे चेयरमैन जहीर

सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करने और कूड़ा डालने वालों की सीसीटीवी से की पहचान, नोटिस भेजकर मांगा जवाब

तकनीक का सहारा लेकर समाज को सुधारने में जुटे चेयरमैन जहीर
X

मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट अब तकनीक का सहारा लेकर लोगों को सामाजिक दायित्वों के प्रति संवेदनशील बनाने के साथ ही सुधार की ओर लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के सहारे ऐसे लोगों को चिन्हित किया, जोकि सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करन गन्दगी फैलाने रहे हैं और चोरी छिपे कूड़ा डालकर नगर को गन्दा करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान के बाद उनको नगर पंचायत की ओर से नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।


बता दें कि नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी अपने अनोखे कार्यों के कारण न केवल पुरकाजी नगर को देश में एक अलग पहचान दिलाने में सफल हो रहे हैं, वहीं वो पुरकाजी नगरीय क्षेत्र में आईपी कैमरों के सहारे सुरक्षा उपलब्ध करा रहे हैं तो कई मामलों में पुरकाजी नगर पंचायत को प्रदेश की पहली नगर पंचायत बनाने का काम भी कर चुके हैं। अब चेयरमैन जहीर फारूकी ने अपनी नगर पंचायत के निवासियों को स्वच्छता के प्रति गंभीर और संवेदनशील बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की तकनीक का ही सहारा लिया है। पुरकाजी नगर क्ष्ज्ञेत्र में सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करने वालों और कूड़ा डालने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के सहारे की गई है।


ऐसे लोगों पर अब नगर पंचायत ने एक्शन की तैयारी की है। पिछले काफी दिनों से चेयरमैन जहीर फारूकी को शिकायत मिल रही थी कि शहर में अनेक स्थानों पर कुछ लोग चोरी छिपे कूड़ा यहां वहां डालकर गंदगी फैला रहे हैं तो कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करते हुए गन्दगी फैलाने के साथ ही लोक लाज भी भंग कर रहे। इससे इन रास्तों से आने जाने वाली स्कूल कॉलेज की छात्राओं के साथ ही महिलाओं को भी शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा को कार्यवाही के निर्देश दिये थे। ईओ मनीष ने बताया कि चेरयमैन के आदेश पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए हमने अपने वार्डों के सफाई नायकों को भी सक्रिय किया और नगर में लगाये गये आईपी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज के सहारे ऐसे लोगों को चिन्हित किया है। उनके फोटो लेकर इन तक पहुंचने का काम किया जा रहा है। बताया कि पहचान होने के बाद ऐसे लोगों को नोटिस जारी करते हुए उनसे सार्वजनिक स्थान पर गन्दगी फैलाने के लिए जवाब मांगा गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जायेगी। चेयरमैन जहीर फारूकी ने बताया कि ऐसे दो लोगों के खिलाफ पहले भी जुर्माना लगाकर कार्यवाही की गई थी, जिसके बाद ऐसे मामलों में कमी आई थी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद किसी भी जन सामानय को प्रताड़ित करना नहीं है, लेकिन जो लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने का काम नहीं करते और गन्दगी फैलायेंगे तो उनके खिलाफ सख्ती से काम लिया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर आप सभी का है, इसको स्वच्छ बनाये रखने में सभी सहयोग प्रदान करें।

Next Story