चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप लाई 248 करोड़ रुपये का बजट
2025-26 में शहर के विकास सहित अन्य मदों में 429 करोड़ रुपये खर्च करेगी पालिका, सात मार्च को पेश होगा पालिका का 51 करोड़ का लाभ वाला वार्षिक बजट
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अगुवाई में वित्तीय वर्ष 2025-26 में शहर के विकास का खाका खींचते हुए 248 करोड़ रुपये की आय का बजट तैयार कर लिया गया है। पालिका प्रशासन ने इस वित्तीय वर्ष में शहर के विकास, संसाधन और वेतन आदि मदों में 429 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान तय किया है। इसके बावजूद भी पालिका के खजाने में 51 करोड़ रुपये की राशि अवशेष रह जायेगी। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका के 51 करोड़ रुपये के लाभ के इस अनुमानित बजट को सदन में प्रस्तुत करने की हरी झण्डी दे दी है। सात मार्च की बोर्ड बैठक तय करते हुए एजेंडा सभासदों के लिए जारी कर दिया गया है।
नगरपालिका परिषद् वित्तीय वर्ष 2025-26 में 248 करोड़ रुपये का बजट लेकर आई है। अभी पालिका के खजाने में 231 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अवशेष है और आने वाले साल में पालिका ने 248 करोड़ रुपये से ज्यादा आय के विभिन्न मदों से जुटाने का अनुमान लगाया है। ऐसे में पालिका इस वित्तीय वर्ष तक 480 करोड़ रुपये से ज्यादा का खजाना अपने पास संजोयेगी और इसमें से 429 करोड़ से ज्यादा की राशि विकास कार्यों के साथ ही वेतन, संसाधन और दूसरे मदों पर खर्च करने जा रही है। पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित मूल बजट पारित कराने के लिए एजेंडा जारी कर दिया गया है। इसमें केवल दो प्रस्ताव गत कार्यवाही की पुष्टि और विशेष प्रस्ताव में अनुमानित मूल बजट ही शामिल किया गया है। इस एजेंडे पर 07 मार्च की सुबह 11 बजे पालिका सभाकक्ष में बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है। सदस्यों को पालिका की ओर से बजट बैठक का एजेंडा वितरित करा दिया गया है।
ईओ ने बताया कि लेखा विभाग के द्वारा पालिका का वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित मूल बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है, इमसें वर्ष 2024-25 में ;एक अपै्रल से एक जनवरी 2024 तकद्ध पालिका के द्वारा 160 करोड़ 09 लाख 38 हजार 722 रुपये की आय अर्जित की गई है, तो वहीं 111 करोड़ 30 लाख 42 हजार 302 रुपये खर्च हुए हैं। इस साल पालिका के द्वारा 248 करोड़ 90 लाख 90 हजार रुपये की आय और 429 करोड़ 06 लाख रुपये का व्यय करने का प्लान पालिका के लेखा विभाग ने तैयार किया है। ईओ ने बताया कि एक फरवरी 2025 तक पालिका के खजाने में 231 करोड़ 14 लाख 37 हजार 486 रुपये की राशि अवशेष थी। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में लेखा विभाग के अनुमान के अनुसार भी यदि पालिका खर्च करती है तो 31 मार्च 2026 तक पालिका के खजाने में 50 करोड़ 99 लाख 27 हजार 486 रुपये की धनराशि अवशेष रहेगी।
पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि आने वाले साल हम समस्त बोर्ड के साथ मिलकर शहर में जनता के हितों के लिए कई बड़े काम करने जा रहे हैं। पालिका इस साल जहां कूड़े से कमाई के अपनी कार्ययोजना को और विस्तार देगी तो वहीं इसी साल हमारा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू हो जायेगा और लीगेसी वेस्ट का निस्तारण भी हम शुरू करायेंगे। साथ ही पालिका प्रतिदिन शहर से निकलने वाले फ्रेश वेस्ट के सेग्रीकेशन के लिए भी अपनी मशीनों को लगाकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगी। कूड़ा डलाव घरों की स्थिति को सुधारने, सफाई व्यवस्था के लिए मैन पॉवर को बढ़ाने, पेयजलापूर्ति में सुधार के लिए पाइपलाइन डालने और नये नलकूपों का निर्माण कराये जाने के साथ साथ शहर में पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पालिका बड़ा खर्च करने जा रही है। साथ ही शहर के सौन्दर्यकरण के लिए कई बड़े कार्य पाइपलाइन में है, इनमें कम्पनी बाग, वहलना चौक और अहिल्याबाई होल्कर चौक के साथ ही झांसी रानी स्मारक पार्क शामिल है।