undefined

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मन्दबुद्धि बच्चों को बांटी जर्सी

इस संस्थान में जिन बच्चों की सेवा करते हुए उनके शारीरिक विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, यह पुण्य का कार्य है।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मन्दबुद्धि बच्चों को बांटी जर्सी
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बुधवार को जानसठ रोड स्थित मन्दबु(ि बच्चों के लिए संचालित किये जा रहे प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की, उनके प्रशिक्षण को लेकर जानकारी प्राप्त की और यहां पर प्रशिक्षण पा रहे बच्चों को गरम जर्सी वितरित की। इस दौरान उन्होंने संस्थान चला रहे लोगों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों के विकास के लिए वो हर समय सहयोग के लिए तैयार हैं। इस तरह के कार्य के लिए समाज के सम्पन्न लोगों से भी आगे आने की अपील की।

जानसठ रोड स्थित आशादीप मन्दबु(ि एवं मूक बधिर बाल प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को भारत विकास परिषद् सम्राट शाखा द्वारा जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस संस्थान में जिन बच्चों की सेवा करते हुए उनके शारीरिक विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, यह पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्यों के लिए समाज के हर संपन्न व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उन्होंने भी अपने स्तर से प्रशिक्षण संस्थान को हर संभव मदद दिए जाने का भी भरोसा दिलाया। साथ ही जर्सी वितरण कार्य की भी सराहना की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया, कीमती लाल जैन, डा. सुनील कुमार, लोकेश चंद्र, राजेंद्र गोयल, पी. के. गुप्ता, होती लाल शर्मा, नीरू जैन व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story