undefined

कंपनी बाग में गंदगी देखकर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

शौचालय पर विकलांगों के लिए बने रैम्प की हालत मिली खराब, ठेकेदार से किया जवाब तलब, कंपनी बाग में खड़े वाहन और हाथ रेहडों का निस्तारण न होने पर एनएसए को हड़काया

कंपनी बाग में गंदगी देखकर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की ऐतिहासिक धरोहर कंपनी बाग (कमला नेहरू वाटिका) का सोमवार की सुबह चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। वहां पर गन्दगी और सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं की दयनीय हालत देखकर जमकर नाराजगी जताई। कंपनी बाग के शौचालय में विकलांगों के लिए बनवाये गये रैम्प की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब पाये जाने पर उन्होंने ठेकेदार से जवाब तलब किया और सभी रैम्प की जांच के आदेश दिये। साथ ही कम्पनी बाग का रख-रखाव घरेलू गार्डन की भांति करते हुए एक सप्ताह में साफ सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश वाटिका प्रभारी को दिए गए। यहां मालियों की उपस्थिति चैक करने पर दो माली नदारद पाये गये, उनका रविवार का अवकाश भी निरस्त किया गया।

एक सप्ताह में कंपनी बाग को स्वच्छ बनाने पर दिया जोर

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को पिछले काफी दिनों से कम्पनी बाग में सफाई के अभाव और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसी को लेकर सोमवार को सुबह ही चेयरपर्सन पालिका के अधिकारियों और सभासदों के साथ कम्पनी बाग का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने करीब दो घंटे तक पूरे कम्पनी बाग का भ्रमण करते हुए वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर सफाई कर्मचारियों और मालियों की उपस्थिति चैक करने के लिए परेड कराई। दस अस्थाई मालियों में से आठ उपस्थित मिले। जबकि पांच नियमित माली भी मौजूद थे। नदारद कर्मचारियों के लिए चेतावनी दी गई। बताया गया कि माली अपनी मर्जी से रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखते हैं, जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने इस अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।


यहां पर सफाई का अभाव और बाग बगीचे में पौधों की दयनीय हालत देखकर वो जमकर भड़की और वाटिका प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार पर भड़की। उन्होंने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर कम्पनी बाग की सफाई सफाई और पेड़ पौधों की देखरेख में सुधार किया जाये। कम्पनी बाग को उसी प्रकार से विकसित और स्वच्छ बनाया जाये, जैसा कि घेरलू गार्डन को रखा जाता है। यहां पर बने शौचालय में विकलांगों के लिए रैम्प का निर्माण कराया गया, चेयरपर्सन द्वारा इसकी गुणवत्ता को परखा गया तो निर्माण सामग्री बेहद निम्न पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार से जवाब तलब करने के निर्देश देते हुए इसका पुनः मानकों के अनुसार निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। कम्पनी बाग के पिछले हिस्से में कालोनी की ओर से खिड़ी खोलकर गोबर और अन्य गन्दगी डाले जाने पर उन्होंने वहां के परिवारों को भी चेतावनी दी और यह खिड़की बंद कराने के निर्देश दिये। साथ ही कम्पनी बाग में खड़े सैंकड़ों हाथ रेहडे और अन्य वाहनों का वितरण न होने पर भी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने तत्काल प्रभाव से उनका वितरण कराने के निर्देश दिये। साथ ही कम्पनी बाग के बाउंड्री वॉल का जल्द निर्माण कराये जाने के लिए भी कहा गया है।

मोर्निंग वॉकर्स से भी चेयरपर्सन ने की चर्चा, कहा-वो करेंगी नियमित निगरानी


चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि आज कम्पनी बाग में व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया, वहां गन्दगी पाई गई। साथ ही वाहनों का वितरण नहीं होने पर भी एनएसए को तत्काल ही उनका वितरण कर वार्डों में लगाने के लिए कहा गया है। वहां पर निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होंगे। कहा कि कम्पनी बाग का सुधार उनकी प्राथमिकता है और एक सप्ताह में वहां पर साफ सफाई कर स्वच्छता के लिए निर्देशित किया गया है। वो एक सप्ताह बाद फिर से निरीक्षण करेंगी। इसकी नियमित रूप से निगरानी की जायेगी ताकि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाया जा सके। इस दौरान चेयरपर्सन ने कम्पनी बाग में मोर्निंग वॉकर्स से भी चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि एक माह में कम्पनी बाग का कायाकल्प नजर आयेगा। उन्होंने लोगों से भी कम्पनी बाग के साथ ही अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित किया।

जल्द बनेगी बाउंड्री वॉल, 170 फैंसी लाइटों से जगमग होगा कम्पनी बाग

अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण के दौरान कम्पनी बाग में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लाइट, रोड और बाउंड्री के साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। कम्पनी बाग में पथ प्रकाश और सौन्दर्यकरण के लिए 170 फैंसी लाइट लगाने का कार्य होना है। साथ ही 40 लाख रुपये की लागत से बाउंड्री वॉल कराई जानी है। एक नया शौचालय निर्माण भी यहां कराया जा रहा है। नगरोदय योजना में भी काफी काम होने हैं, इन सभी को लेकर निर्देशित किया गया है। वहीं शौचालय के रैम्प की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब तलब किया जा रहा है। साथ ही रैम्प का दोबारा निर्माण कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सभासद मनोज वर्मा, प्रशांत कुमार, मोहित मलिक, राजीव शर्मा, सभासद पति विकल्प जैन, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, जेई निर्माण कपिल कुमार, एनएसए डॉ. अतुल कुमार, तनवीर आलम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों को वितरित होंगे 324 हाथ रेहडे


मुजफ्फरनगर। शहरी सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खरीदे गये हाथ रेहडों का वितरण नहीं हो पाने पर चेरयपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों में इन हाथ रेहडों को वार्डों में लगे सफाई के हाथ तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि कम्पनी बाग में 324 हाथ रेहडों का वितरण आज से ही शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक वार्ड में सफाई नायकों को आवश्यकता के अनुसार हाथ रेहडे प्राप्त करने के लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इसके साथ ही मंगलवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के हाथों चार डम्फर और दो जेसीबी मशीनों को भी शहर में सफाई कार्य के लिए उतार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में कम्पनी बाग को संवारने का काम किया जायेगा। इसके लिए शाम की शिफ्ट में वहां पर सफाई व्यवस्था की रूपरेखा बनाई गई है।

Next Story