सफाई कर्मियों को चप्पलों में देख अफसरों पर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रोटोकॉल टूटता देख नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हड़काया, ईओ को दिये कार्यवाही के निर्देश
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील और सहयोगी बनाने के साथ ही शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य के साथ मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए श्रमदान करते हुए पालिका गेट से लेकर शिव चौक तक सफाई कराई और खुद हाथों से झाड़ू लगाते हुए कूड़ा करकट भी साफ किया। इस दौरान सफाई कार्य करने के लिए जटाये गये पालिका के सफाई कर्मचारियों को हाफ पेंट और हवाई चप्पलों में देखकर चेयरपर्सन का पारा चढ़ गया। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा जैसे शासन की प्राथमिकता वाले अभियान के शुभारंभ पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं कराने को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जमकर हड़काया और ईओ को गैर जिम्मेदार अफसरों, सफाई कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके बाद सफाई नायक के खिलाफ कार्यवाही की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ है। शहर में भी नगरपालिका परिषद् के द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक यह मनाया जायेगा। प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। मंगलवार को सवेरे टाउनहाल के मुख्य गेट से पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने और अभियान में संवेदनशील होकर सहयोग करने की प्रेरणा देते हुए सफाई के लिए श्रमदान किया। उन्होंने पालिका के सभासदों और अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्वयं झाड़ू लेकर गेट से शिव चौक स्थित तुलसी पार्क तक श्रमदान किया और सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। झांसी की रानी पार्क, तुलसी पार्क और वर्टिकल गार्डन की भी सफाई कराई गई। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने अपने हाथों से वर्टिकल गार्डन में पौधों के बीच पड़े कूड़ा करकट को निकाला। इसके साथ ही डिवाईडर के दोनों ओर पालिका की स्वीपर मशीन से भी सफाई कराई गई। यहां पर उगी घास और पौधों को हटवाने के निर्देश दिये। दुकानदारों और ठेले-रेहडे वालों को भी अपने आसपास स्वच्छता रखने और प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। तुलसी पार्क और गोल मार्किट में चेयरपर्सन ने डस्टबिन लगवाकर दुकानदारों से कूड़ा करकट यहां वहां न फंेककर डस्टबिन में डालन का अनुरोध किया। इससे पूर्व टाउनहाल में एकत्र सभासदों, पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को चेयरपर्सन ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई।
सवेरे जब स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ के बाद श्रमदान करते हुए हाथों में झाड़ू लेकर चेयरपर्सन सड़कों पर निकली तो सफाई में जुटे कर्मचारियों को हाफ पेंट और हवाई चप्पलों में देखकर वो काफी नाराज हुई। उन्होंने मौके पर ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को प्रोटाकॉल का पालन नहीं कराये जाने के लिए जमकर हड़काया। इसके बाद पालिका से जूते, गलब्स, मास्क और एपरिन मंगाकर सफाई कर्मचारियों को पहनाये गये। उन्होंने सफाई नायकों को भी मौके पर ही दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए फटकार लगाई और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को नदारद कर्मचारियों व गैर जिम्मेदारी बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि चेयरपर्सन के निर्देश पर वार्ड 10 के सफाई नायक प्रभात कुमार का वेतन रोकने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये हैं। इसके साथ ही जो भी कर्मचारी गैर हाजिर रहे हैं, उनका भी वेतन रोका जा रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सफाई नायक प्रभात को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के अलावा सभासद मनोज वर्मा, अन्नू कुरैशी, शहजाद चीकू, विजय कुमार उर्फ चिंटू, विनीत कुमार, सभासद पति हसीब राना, प्रमोद कुमार, सुन्दर सिंह, शोभित गुप्ता, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, एनएसए डॉ. अतुल कुमार, चीफ सनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान, सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल, डीपीएम एसबीएम सुशील कुमार, लिपिक एसबीएम आकाशदीप, एमआईटूसी कंपनी के परियोजना प्रबंधक पुष्पराज सिंह, इंचार्ज सेकेण्ड्री प्वाइंट कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।
झांसी की रानी से हनुमान चौक तक बनेगा प्लास्टिक मुक्त जोन
मुजफ्फरनगर। स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत 02 अक्टूबर तक लगातार अभियान चलाया जायेगा। इसमें पालिका प्रशासन ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित प्लास्टिक को बंद कराये जाने के लिए भी लोगों को जागरुक करने के साथ ही इसकी बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की तैयारी की है। इसके लिए मंगलवार से ही अभियान में टीम को उतरना था, लेकिन निर्देशों के बावजूद भी कर अधीक्षक नरेश शिवालिया के सुबह अभियान में नहीं पहुंचने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप खासी नाराज नजर आई। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि हमने झांसी की रानी से शिव चौक, भगत सिंह रोड, हनुमान चौक तक के एरिया को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने का प्लान किया है। इसके लिए प्रतिदिन टैक्स विभाग की टीम को अभियान चलाना है। एक दिन हल्ला बोल अभियान चलाकर जुर्माना चलाया जायेगा। इसके साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए वार्डवार कार्यक्रम किये जायेंगे।