undefined

चेरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

नगरपालिका इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई दी

चेरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज में पहुंची कॉलेज प्रबंधक एवं नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ ही कॉलेज में टॉपर रही छात्राओं को सम्मानित किया।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मेधावी छात्राओं को कार्यक्रम के दौरान बधाई दी और उनको उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही इस उपलब्धि से वंचित रहने पर उनके द्वारा अन्य छात्राओं को भी बेहतर परिणाम के लिए परिश्रम का मार्ग चुनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह ने पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ ही छात्राओं के अभिभावकों का स्वागत किया।


उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल की परीक्षा में छात्रा अंशी ने 80 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में प्रथम स्थान पाया है। नाजिया 79.83 प्रतिशत दूसरे और हीना 79.16 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं। हाईस्कूल में कॉलेज का परीक्षा परिणाम 97.79 रहा है। इसी प्रकार इंटर में छात्रा वसुधा कॉलेज में टॉपर रही हैं। वसुधा ने 79.8 प्रतिशत अंक पाये। अलीशा ने 74.04 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और अक्शा ने 69.8 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Next Story