चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नई मंडी का किया भ्रमण, जाना सफाई का हाल
ड्यूटी पर गैर हाजिर मिले सफाई कर्मचारियों के प्रति जताई कड़ी नाराजगी, एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। शहरी सफाई व्यवस्था के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शनिवार को एक बार अधिकारियों के साथ लोगों के बीच पहुंची। उन्होंने पैदल भ्रमण करते हुए कई स्थानों पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान ड्यूटी से गैर हाजिर पाये गये सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए।
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा शहरी सफाई व्यवस्था को सुचारू और दुरूस्त करने के लिए लगातार वार्डों का निरीक्षण किया और कराया जा रहा है। शनिवार को वो एक बार फिर से पालिका सभासदों और अधिकारियों के साथ शहर में सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए निकली। उन्होंने वार्ड संख्या 36 नई मंडी क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां वो चौड़ी गली, पीठ बाजार, रेलवे स्टेशन वाली सड़क, जानसठ पुल के नीचे आदि स्थानों पर भ्रमण के लिए पहुंची। उन्होंने यहां पर सफाई नायक को तलब करते हुए सफाई कर्मचारियों की हाजिरी भी परखी।
इस वार्ड में 39 कर्मचारियों में से कुछ सफाई कर्मचारी नदारद पाये गये। इसको लेकर सफाई नायक को उन्होंने निर्देश दिये कि वार्ड में सुबह और शाम दोनों समय ड्यूटी पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्य करें। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ड्यूटी से गायब कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उनके साथ सभासद रितु त्यागी, ममता बालियान, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल व अन्य लोग भी मौजूद रहे।