undefined

चंदन की बुआ मिथलेश ने फैलाई झोली, भाइयों से भात में मांगे बम्पर वोट

कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलीं रालोद प्रत्याशी-इस उपचुनाव में वोट के रूप में ऐसा भात भर दो, पूरी यूपी में रुक्का मच जाये, मंत्री अनिल बोले-मिथलेश को मिलेगा जनादेश

चंदन की बुआ मिथलेश ने फैलाई झोली, भाइयों से भात में मांगे बम्पर वोट
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभ सीट से राजग गठबंधन के तहत रालोद प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भात के रूप में भाइयों से बम्पर वोट की मांग की है। रालोद के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिजनौर से सांसद चंदन सिंह चौहान ने सभा में उनको अपनी बुआ बताते हुए कहा कि उनकी जीत के लिए हम एडी चोटी का जोर लगा देंगे, तो सीट पर प्रभारी बनाये गये कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में मीरापुर की जनता मिथलेश पाल के पक्ष में ही जनादेश देने का काम करेगी। अन्य वक्ताओं ने पार्टी नेताओं से एक-एक हजार वोट दिलवाने की जिम्मेदारी लेकर काम करने की अपील की।


मीरापुर विधानसभा के राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता सम्मेलन में उपचुनाव के लिए राजग गठबंधन में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत के लिए पूरी पार्टी ने एकजुट होने का संदेश दिया। आशीर्वाद बैंकट हॉल में आयोजित हुए सम्मेलन में प्रत्याशी मिथलेश पाल ने कहा कि जाने अनजाने में मेरे से कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना। जयंत जी ने मुझे एक बार फिर से बड़ा अवसर दिया है। वो इसके लिए उनका और सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करती हैं। उन्होंने कहा कि आपकी बहन चुनाव में आई है, ऐसे में एक भाई होने के नाते भात में मुझे वोट दिलवा देना। भाइयों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए मिथलेश ने कहा कि इस उपचुनाव में वोट के रूप में उनकी झोली में झोली में ऐसा भात भर देना कि पूरी यूपी में ही रुक्का मच जाये और देश में मीरापुर के चुनाव परिणाम की ही खूब चर्चा होने लगे। इस दौरान बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने कहा कि 2009 में रालोद के टिकट पर मोरना सीट से ही मिथलेश पाल विधायक बनीं थी, उनके पिता संजय चौहान ने उनको हमेशा बहन माना और इस नाते वो उनकी बुआ हैं, अपनी बुआ की जीत के लिए वो एडी चोटी का जोर लगा देंगे।

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि अति पिछड़े समाज की बहन मिथलेश पाल को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता जुड़ और जुट जाएं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भ्रामक प्रचार करते हुए जनता के बीच झूठ फैलाने के आरोप लगाते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी की हार निश्चित हो गई है। यहां पर राजग गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है। मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मीरापुर में प्रत्याशी मिथलेश पाल को वोट दिलाने के लिए मैदान में उतर जाएं। मैं भी खुद उनके लिए मेहनत करूंगा। पूर्व विधायक मिथलेश पाल के रूप में जयंत जी का चयन बेहतर है और हमें एक अच्छी प्रत्याशी मिली है, जिन्हें जीत दिलाकर हमें जयंत चौधरी और चौधरी चरण सिंह जी के सपने को साकार बनाना है।


मीरापुर सीट के रालोद खेमे से चुनाव प्रभारी शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि मतदान के कुछ दिन ही शेष हैं, इस बीच में दीपावली और भाईदूज के पर्व भी हैं। दीपावली का दीप जलाते समय हमें अपनी जिम्मेदारी मानकर मिथलेश पाल के लिए वोट मांगने हैं। भाईदूज पर भी वोट मांगने के लिए निकलना है। उन्होंने कहा कि इधर-उधर की बातें पार्टी में बहुत हो रही है, लेकिन मिथलेश पाल को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत करनी है। वह 2009 में मोरना से विधायक बनी थी, तब भी उनको रालोद से ही टिकट मिला था। वह चौधरी चरण सिंह को भगवान मानती हैं। थानाभवन के विधायक अशरफ अली ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को संकल्प लेना होगा कि एक-एक हजार वोट वह अपनी तरफ से दिलवाएंगे। जयंत चौधरी ने भाईचारा बनाने का काम किया है, जिसका लाभ उपचुनाव में मिलेगा। सांसद चंदन सिंह चौहान, विधायक राजपाल सिंह बालियान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, रमा नागर, अजीत राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक अब्दुल राव वारिस, जियाउर्रहमान, योगेन्द्र चरौली, रामनिवास पाल, कमल गौतम, अनिल त्यागी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story