डयूटी के एवज मे पैसे की मांग करने वाला यूपी पुलिस का चैट वायरल, कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश। कांग्रेस पार्टी ने यूपी पुलिस का चैट शेयर करते हुए निशाना साधा है। जिसमे लखीमपुरी जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक एचसीपी और सिपाही के बीच चैट का बताया जा रहा हैं। जिसमें दोनों पुलिस लाइन से सिपाहियों और दरोगाओं की फील्ड में ड्यूटी लगाए जाने की एवज में रेट फिक्स करने की बात कर रहे हैं। जिसके बाद यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए योगी सरकार को घेरने का काम किया है। जानकारी के मुताबिक ये चैट पुलिस लाइन में तैनात एचसीपी और एक सिपाही के बीच की है। ये चैट होली से पहले की बताई जा रही है। इस चैट में होली से पहले चंदा इकठ्ठा करने के लिए पुलिस कर्मचारियों से वसूली करने की बात की जा रही है। इसी के ही साथ इस चैट में पुलिस चौकी में भेजने के बदले रिश्वत लेने की भी बात की जा रही है। चैट के वायरल होने के बाद यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि मोलभाव उधार जैसी कोई व्यवस्था नहीं, ऐसी रेट लिस्ट और कितने जिलों में लागू होगीं। इस चैट के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे मे हडकंप मच गया हैं। पुलिस अधिकारी का कहना कि इस मामले में जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप था, उन्हे हटा दिया गया हैं। मामले की गहनता से जांच चल रही है।