undefined

सीएचसी चरथावल की स्टाफ नर्स का रोते हुए वीडियो वायरल, किसान नेता पर आरोप

स्वास्थ्य केन्द्र की प्राइवेट सफाई कर्मचारी की मौत का बताया जिम्मेदारी, अधिकारी बोले-हमारे संज्ञान में नहीं कोई मामला

सीएचसी चरथावल की स्टाफ नर्स का रोते हुए वीडियो वायरल, किसान नेता पर आरोप
X

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर रोती एक सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र की स्टाफ नर्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। स्टाफ नर्स ने एक किसान नेता पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। नर्स की आंखों से आंसू गिर रहे हैं। उसकी आवाज भी लरज रही है, वो भय होने की बात भी कह रही है और इसी भय के कारण एक मौत होने की जानकारी देते हुए किसान नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी कर रही है। यह वीडियो हजारों लोगों तक पहुंचा, लेकिन विभाग ऐसी कंुभकर्णी नींद सोया हुआ है कि इस वीडियो के संज्ञान में नहीं होने की बात कहते हुए स्टाफ नर्स के आरोपों को ही सिरे से खारिज कर रहा है।

मुजफ्फरनगर का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से चर्चाओं में आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला रोते हुए एक किसान नेता का नाम बार बार लेकर उस पर गम्भीर आरोप लगा रही है। वीडियो में दिख रही महिला अपना नाम अमिता बताते कहती है कि वो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरथावल पर तैनात एक स्टाफ नर्स है। वीडियो में ये स्टाफ नर्स जारजार रो रही है। नर्स वीडियो में बता रही है कि करीब दो माह पहले सीएचसी पर एक महिला की डिलीवरी हुई। उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उस दौरान ड्यूटी पर रही स्टाफ नर्स सुमनलता और मीनू ने बच्ची को बेहतर उपचार के लिए सीएचसी से जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया था। नर्स का कहना है कि उपचार के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेता कुशलवीर ने सीएचसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां धरना दिया और स्टाफ को भयभीत किया गया।

अभद्रता की गई तभी से स्टाफ मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था। स्टाफ नर्स ने इस वीडियो में यह भी बताया कि कुशलवीर लगातार स्टाफ पर काम न करने देने का दबाव बनाते हुए भयभीत कर रहा था। इसी भय के कारण सीएचसी पर कार्यरत एक प्राइवेट सफाई कर्मचारी सकीना आंटी की मौत होने की बात भी नर्स कहते हुए इसके लिए पूरी तरह से भाकियू अराजनैतिक के नेता कुशलवीर को दोषी ठहराते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है। स्टाफ नर्स अमिता का यह वीडियो 21 नवम्बर का बताया जा रहा है, जबकि सफाई कर्मचारी सकीना की मौत 20 नवम्बर को होने की जानकारी मिली है। इस सम्बंध में सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार से नयन जागृति से बात करने का अनेक बार प्रयास किया, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव ही नहीं किया गया। बाद में सीएचसी चरथावल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार से बात हुई तो उन्होंने भी मीटिंग होने की जल्दबाजी होने का हवाला देते हुए कहा कि स्टाफ नर्स की सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी वीडियो का उनको संज्ञान नहीं है। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर प्राइवेट रूप से उनके द्वारा साफ सफाई के लिए सकीना नामक महिला को रखा हुआ था। 20 नवम्बर को अचानक उसकी तबियत खराब हुई और हार्ट अटैक होने के कारण उसका निधन हो गया। किसी के डराने या धमकाने की बात से उन्होंने इंकार किया है। उनका कहना है कि वीडियो को लेकर वो जांच करायेंगे।

Next Story