undefined

अखिलेश सरकार के दौरान रिवर फ्रंट घोटाले में चीफ इंजीनियर गिरफ्तार

योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद रिवर फ्रंट घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। इसके बाद मामले की जांच के दौरान सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया करने के साथ पांच आरोपियों को पूछताछ की।

अखिलेश सरकार के दौरान रिवर फ्रंट घोटाले में चीफ इंजीनियर गिरफ्तार
X

लखनऊ। सपा की अखिलेश यादव सरकार के दौरान हुए लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने सिंचाई विभाग के तत्कालीन चीफ इंजीनियर रूप सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया।

योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद रिवर फ्रंट घोटाले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। इसके बाद मामले की जांच के दौरान सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया करने के साथ पांच आरोपियों को पूछताछ की। सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर सिंचाई विभाग की ओर से लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को आधार बनाकर 30 नवंबर 2017 में नया मुकदमा दर्ज किया था। इसमें सिंचाई विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता (अब सेवानिवृत्त) गुलेश चंद, एसएन शर्मा व काजिम अली, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता (अब सेवानिवृत्त) शिव मंगल यादव, अखिल रमन, कमलेश्वर सिंह व रूप सिंह यादव तथा अधिशासी अभियंता सुरेश यादव नामजद किए गए हैं।

Next Story