undefined

एम.जी. पब्लिक स्कूल में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को देश के प्रति अपने दायित्वों के लिए जागरुक बनाने के साथ ही उनमें राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने में सहायक साबित होते हैं।

एम.जी. पब्लिक स्कूल में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
X

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्राईमरी विंग में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में इंटर हाउस देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने अपने हाउस का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सुन्दर ढंग से अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकृष्ट किया।


एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2024 के उपलक्ष में आयोजित किये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति सभी को जागरुक करने के लिए इंटर हाउस देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा-4 और कक्षा-5 के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपने अपने हाउस का प्रतिनिधित्व किया। छात्र-छात्राओं ने अलग अलग अंदाज में अनेक सुन्दर देशभक्ति गीतों की मंचीय प्रस्तुति देकर अपनी गायन कला को प्रदर्शित कर सभी से प्रशंसा हासिल की। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने अपने देशभक्ति गीतों के माध्यम से देश के महान पुरुषों, वीरांगनाओं, स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनको गीतांजलि अर्पित कर नमन किया।


प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को देश के प्रति अपने दायित्वों के लिए जागरुक बनाने के साथ ही उनमें राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने में सहायक साबित होते हैं। उन्होंने बच्चों को अनेक महापुरुषों और अमर शहीदों के बलिदान, संघर्ष का उदाहरण देते हुए उनके जीवन आदर्श से सीख लेने के लिए भी प्रेरित किया। बच्चों के सुन्दर प्रतिभा प्रदर्शन के लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। देशभक्तिों गीतों के प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता के विजेता हाउस की घोषणा भी की गई। इसमें टेगौर हाउस प्रथम, कृष्णा हाउस के विद्यार्थी द्वितीय और नानक हाउस के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षकाओं और स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Next Story