बस्ता प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में आयोजित प्रतियोगिता में दिया अनुशासन व स्वच्छता का संदेश
मुजफ्फरनगर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में प्रधानाचार्य कुशल आर्य के नेतृत्व में एक विशेष बस्ता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में अनुशासन की भावना को प्रबल करना और उनके अध्ययन सामग्री किताबों और कॉपियों की स्वच्छता तथा सुव्यवस्थित रख-रखाव की आदत को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के स्कूल बैग यानि उनके बस्तों की गहन जांच की गई। इसमें बच्चों के बैग में रखी पुस्तकों, कॉपियों की स्वच्छता, उनके उचित ढंग से कवर किए जाने और समुचित तरीके से व्यवस्थित रखे जाने की विशेष समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, बच्चों की ड्रेस कोड और उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता का भी निरीक्षण किया गया। इस प्रतियोगिता को पारदर्शी बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने विशेष रूप से अभिभावकों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संदीप रंजन की धर्मपत्नी जूली रंजन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों के बस्तों का गहन निरीक्षण कर उनसे उनके रखरखाव को लेकर सवाल भी पूछे और जवाब तथा रखरखाव के आधार पर बच्चों को अंक प्रदान किए और उनको स्वच्छता व अनुशासन के महत्व पर भी मार्गदर्शन दिया।
प्रधानाचार्य कुशल आर्य ने बताया कि बसता प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों में आत्मनिर्भरता, जिम्मेदारी और स्वच्छता के संस्कार विकसित करने हेतु किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी परीक्षा परिणाम कार्यक्रम के दौरान बसता प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि अन्य बच्चे भी प्रेरित हों। विद्यालय प्रबंधन की इस पहल की अभिभावकों ने भी सराहना की और बच्चों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।