सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन जहीर फारूकी के घर खेली फूलो की होली
जोगेंद्र मास्टर ने चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी से बाल्मिकी बस्ती में नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा कराए गए तालाब के सौंदर्यकरण के बाद वहां आ रही समस्या से अवगत कराया।
X
Dilsad Malik26 March 2024 4:36 PM IST
मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत पुरकाजी के सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट के घर जाकर फूलो की होली खेली। चेयरमैन ने सभी कर्मचारियों को उनके परिवार सहित होली के त्योहार की शुभकामनाएं दी और सभी को जलपान कराया।
इस मौके पर जोगेंद्र मास्टर ने चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी से बाल्मिकी बस्ती में नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा कराए गए तालाब के सौंदर्यकरण के बाद वहां आ रही समस्या से अवगत कराया। चेयरमैन जहीर फारूकी ने मौके पर ही संबंधित को समस्या समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सभासद शमशेर फरीदी, मेनपाल बाल्मिकी, रविंद्र बाल्मिकी, संदीप, सुरेंद्र, रजत, जोगेंद्र मास्टर, मानसिंह, धीरज सहित बाल्मिकी समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
Next Story