undefined

MUZAFFARNAGAR-जिला महिला चिकित्सालय में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

गोष्ठी के माध्यम से सीएमएस डॉ. आभा ने चिकित्सकों और स्टाफ को किया स्वच्छता के प्रति जागरुक

MUZAFFARNAGAR-जिला महिला चिकित्सालय में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
X

मुजफ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता जन जागरण रैली और गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल की सीएमएस डॉ. आभा आत्रेय ने रैली में शामिल होने आये स्कूली बच्चों, चिकित्सकों और स्टाफ के अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया तो वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरक संदेाश् देने का काम किया गया।

जिला महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत बुधवार को स्वच्छता रैली और गोष्ठी कार्यक्रम हुआ। सीएमएस डॉ. आभा आत्रेय ने बताया कि इसमें स्कूली बच्चों और ट्रेनी एएनएम के साथ ही स्टाफ के अन्य लोगों ने भी पूरे उत्साह ओर समर्पण के साथ प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान विभिन्न प्रकार से विचार व्यक्त करते हुए स्कूली बच्चों और स्टाफ के लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों और चिकित्सालय के चिकित्सकों तथा स्टाफ को स्वच्छता की शपथ भी ग्रहण गराई गई। गोष्ठी के बाद स्कूली बच्चों और चिकित्सालय स्टाफ द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमएस डॉ आभा आत्रेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। जिला महिला चिकित्सालय परिसर से शुरू हुई यह रैली पुरुष चिकित्सालय परिसर का भ्रमण करते हुए वापस महिला अस्पताल आकर सम्पन्न हुई। रैली के बाद ट्रेनी एएनएम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये, इन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मरीजों और तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए जीवन में स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सीएमएस डॉ. आभा आत्रेय, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. फैजल, डॉ. भुजवीर सिंह, चीफ फार्मेसिस्ट बृजेश कुमार, एके जैन, जगमोहन कर्णवाल, हेल्प डेस्क मैनेजर सबा रानी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Next Story