अवैध खनन को लेकर सीएम योगी हुए सख्त
अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं करापवंचन रोके जाने हेतु 33 जनपदों में सचल जांच दलों का किया गया गठन
लखनऊ। अवैध खनन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अपनाया है। मुख्यमंत्री के आदेशों पर अमल करने के लिए सचिव/निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब के निर्देश पर अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं करापवंचन रोके जाने के उद्देश्य से 33 जनपदों में चिन्हित रूटों पर सचल जांच दलों का गठन किया गया है।
निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि जनपद हमीरपुर में 07, प्रयागराज, झांसी, बांदा, फतेहपुर, मीरजापुर व महोबा में 03-03 सचल दलों, सहारनपुर, बागपत, बिजनौर, रामपुर, आगरा, सोनभद्र, जालौन व चित्रकूट में 02-02 तथा बरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, गाजीपुर, बलियां, आजमगढ, कुशीनगर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, बाराबंकी, बस्ती, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव व ललितपुर में 01-01 सचल जांच दल का गठन किया गया है।
डाॅ०जैकब ने बताया खनिज वाहनों की जांच हेतु जनपदों को आर0एफ0आई0डी0, हैण्डहेल्ड रीडर मशीन के अलावा सचल दल के उपयोगार्थ आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं जैसे लैपटाॅप, इण्टरनेट, कैमरा, प्रिन्टर, पावर बैकअप, साॅफ्टवेयर इत्यादि की व्यवस्था जिले की खनिज न्यास निधि से करायी गयी है। जांच दल द्वारा खनिजों के परिवहन की जांच के समय आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु सम्बन्धित थानों को भी निर्देशित किया गया है।