undefined

महिला दिवस पर सीएम योगी की सौगात-24 साल बाद बरेली एयरपोर्ट से उड़ान की शुरु

अपने झुमके लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली को अब सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक विशेष हवाई उड़ान के लए भी पहचाना जायेगा।

महिला दिवस पर सीएम योगी की सौगात-24 साल बाद बरेली एयरपोर्ट से उड़ान की शुरु
X

बरेली। अपने झुमके लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली को अब सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक विशेष हवाई उड़ान के लए भी पहचाना जायेगा। महिला दिवस पर इस जनपद पर बने एयरपोर्ट से 24 साल के बाद हवाई उड़ान की शुरूआत की गयी है। इस हवाई उड़ान की खास बात यह है कि इसमें पायलट से लेकर सभी स्टाफ महिलाओं का है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के बरेली शहर को खास तोहफा मिला है। दरअसल बरेली से दिल्ली का हवाई सफर शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और न्च् सरकार के उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी 70 यात्रियों के साथ दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर बरेली पहुंचे। खास बात यह थी कि विमान के उड़ान की कमान पायलट पूनम यादव के हाथों में थी। इसके अलावा इंजीनियर, सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं थीं। ऐसे में महिला दिवस पर यह पल ऐतिहासिक बन गया।

दरअसल 24 साल पहले मायावती सरकार ने बरेली में हवाई अड्डे की नींव रखी थी, लेकिन सरकारों के बदलने के चलते हवाई अड्डे का निर्माण नहीं हो सका था। योगी सरकार ने इस हवाई अड्डे को पूरा कराया है। बरेली एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि हफ्ते में चार दिन दिल्ली से बरेली और बरेली से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा अप्रैल से मुंबई के लिए और मई से बेंगलुरु और लखनऊ के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी।

Next Story