श्यामा श्याम मंदिर की श्रीमद्भागवत कथा का समापन
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिवार सहित किया प्रतिभाग, कहा-कथा श्रवण से जीवन में शुभ कर्मों का होता है उदय
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला गांधीनगर में श्यामा श्याम मंदिर का 35वां वार्षिकोत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर यहां नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसका समापन होने पर भक्तों के लिए भण्डारा किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पूरे परिवार के साथ प्रतिभाग किया और कथावाचक का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से जीवन में शुभ कर्मों का उदय होता है।
गांधीनगर स्थित श्यामा श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा के धार्मिक आयोजन का विधिवत समापन हुआ। इस दौरान वृंदावन निवासी कथा वाचक पंडित गोविंद बृजवासी व पंडित हंसराज भारद्वाज ने विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत अंतिम दिन भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराते हुए धार्मिक लाभ प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। इस कथा कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व उनकी पत्नी अन्नू अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ कलश यात्रा शुरू करते हुए किया था।
श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम के समापन अवसर पर गांधीनगर श्यामा श्याम मंदिर में मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने परिवार सहित प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से मानववन में एक जन्म नहीं, अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारेवन में शुभ कर्मों का उदय होता है। समापन अवसर पर श्याम श्याम मंदिर के पुजापंडित हंसराज ने सभी अतिथियों और भक्तों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से ललित अग्रवाल, भाजपा नेता हरीश गोयल, पंडित जगमोहन भारद्वाज, डा.कुलदीप, संजीव गौतम, डा. सुभाष छोछलान, अरुण सिंघल, आलोक तायल, राहुल गोयल, सुनील गुप्ता, निशांत गर्ग, विशाल गर्ग, आदित्य अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, चंद्रप्रकाश, अनुज गोयल, कमलकांत एडवोकेट, धर्मेश, नवनीत गुप्ता, सुशील वर्मा, वीरेश शर्मा, अर्जुन गर्ग, अभिनंदन, विनीत गर्ग, रामकुमार, अशोक धीमान, अमरनाथ प्रजापति आदि बड़ी संख्या में भक्त जन मौजूद रहे।