बरसाना की होली पर कोरोना का साया, मिला नया स्ट्रेन, पूरे गांव की होगी जांच
मथुरा में इन दिनों होली को उत्साह और उल्लास चरम पर है। यहां पर दूसरे राज्यों और आसपास के लोग भी भारी संख्या में होली खेलने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस बार भी बरसाने की होली पर कोरोना की मार पड़ने लगी है।
X
Dilsad Malik26 March 2021 7:11 PM IST
मथुरा। मथुरा में इन दिनों होली को उत्साह और उल्लास चरम पर है। यहां पर दूसरे राज्यों और आसपास के लोग भी भारी संख्या में होली खेलने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस बार भी बरसाने की होली पर कोरोना की मार पड़ने लगी है। यहां पर कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हेा गया है और पूरा गांव की जांच के आदेश सीएमओ द्वारा किये गये हैं।
इससे यहां पर एक भय की स्थिति भी बनने लगी है। सीएमओ के अनुसार बरसाना क्षेत्र के गांव कमई में एक 50 वर्षीया महिला में साउथ अफ्रीकन वेरिएंट जांच में पाया गया है। जो खतरनाक हो सकता है। अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि महिला में यह नया स्ट्रेन कहां से आया है। सीएमओ ने इसके लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं।
Next Story