undefined

डोर टू डोर काम कर रही कंपनी के खिलाफ सभासद ने लिखा पत्र

सभासद राजीव शर्मा ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से की कंपनी को सशर्त भुगतान करने की मांग, कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन भुगतान करे, तभी हो पेमेंट

डोर टू डोर काम कर रही कंपनी के खिलाफ सभासद ने लिखा पत्र
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका के साथ अनुबंध के आधार पर डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण कर रही एमआईटूसी कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान में हीला हवाली का आरोप लगाते हुए सभासद ने चेयरपर्सन से शिकायत की और कंपनी को तभी पालिका से भुगतान कराने की व्यवस्था लागू करने का आग्रह किया, जबकि कंपनी अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान का बिल भी प्रस्तुत कर दे। सभासद का आरोप है कि पूर्व में भी कई कंपनी कर्मचारियों का वेतन का भुगतान नहीं कर यहां से भाग गई हैं, जिससे पालिका प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि नई दिल्ली की एमआईटूसी सिक्योरिटी एण्ड फैसिलिटीज प्रा. लि. के द्वारा नगरपालिका परिषद् से कूड़ा निस्तारण के लिए अनुबंध किया गया है। इसके लिए कंपनी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ ही शहर के सभी कूड़ा डलावघरों से भी कूड़ा निस्तारण का कार्य कर रही है। वार्ड 25 के सभासद राजीव शर्मा निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी ने गुरूवार को नगरपालिका की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को पत्र लिखकर कहा कि पालिका के साथ काम कर रही एमआईटूसी कंपनी के द्वारा अपने श्रमिकों को समय से वेतन का माहवार भुगतान नहीं किया जा रहा है, ऐसी शिकायत उनके सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को वेतन नहीं मिलने के कारण परेशानी तो उत्पन्न हो ही रही है, साथ ही कंपनी के साथ पूर्व में पालिका के कार्य करने का अनुभाव भी नकारात्मक रहने के कारण लोगों को फिर से धोखा होने की संभावना बनी है। ऐसे में सभासद राजीव शर्मा ने चेयरपर्सन से ऐसी गारंटी लागू करने का आग्रह किया है, ताकि श्रमिकों के हित सुरक्षित रहे। राजीव शर्मा ने कहा कि पालिका से अनुबंध में तय कंपनी का भुगतान तभी किया जाये, जबकि कंपनी अपने भुगतान के बिल के साथ यह भी रिपोर्ट दाखिल करे कि उसने उस माह का अपने श्रमिकों का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। इससे श्रमिकों के हित भी सुरक्षित रखे जा सकेंगे।

सभासद राजीव शर्मा का कहना है कि पूर्व में इसी प्रकार पालिका के साथ काम करने वाली कंपिनयों के भाग जाने के कारण यहां उनके साथ काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक और मानसिक उत्पीड़ने झेलना पड़ा था। वहीं सभासद राजीव शर्मा के पत्र का संज्ञान लेते हुए पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को कंपनी को पालिका से प्रतिमाह का भुगतान सशर्त और श्रमिकों के वेतन की रिपोर्ट के साथ करने के लिए निर्देशित किया है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि श्रमिकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। पूर्व के कुछ गलत अनुभव को देखते हुए ही पालिका ने पहले ही कंपनी से सिक्योरिटी मनी पालिका फंड में जमा कराई है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से हम निपट सकें। श्रमिकों के हितों से कोई भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा।

Next Story