undefined

प्राण प्रतिष्ठा के जश्न के दौरान आपत्तिजनक गाने पर डांस, तीन व्यापारियों को जेल

प्राण प्रतिष्ठा के जश्न के दौरान आपत्तिजनक गाने पर डांस, तीन व्यापारियों को जेल
X

लखनऊ- राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे के पास रात प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जश्न के दौरान आपत्तिजनक गानों पर डांस हुआ। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आयोजक व्यापारी पर नामजद एफआईआर की। उसके समेत तीन व्यापारियों को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया गया। एसीपी की कोर्ट ने तीनों को सात दिन के लिए जेल भेज दिया। हजरतगंज चौराहे के पास नरही जाने वाले तिराहे पर लगे डीजे पर दोपहर से जश्न मनाया जा रहा था। देर शाम आपत्तिजनक गाने बजाए गए, जिस पर लोग हूटिंग कर नाचते रहे। इसका वीडियो वायरल हो गया। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर डीजे बंद कराया गया। आयोजक व्यापारी मोहित गुप्ता पर एफआईआर दर्ज की गई। उसके अलावा व्यापारियों कुलदीप पाल व अभिषेक गुप्ता पर भी शांतिभंग के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। अन्य जो भी इसमें शामिल रहे, पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है। हजरतगंज चौराहे से चंद कदम की दूरी पर पूरा घटनाक्रम हुआ। यहां भारी पुलिस बल तैनात रहता है। इसके बावजूद आपत्तिजनक गाने बजाए गए। यही नहीं जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिसवालों पर ही उग्र होकर अभद्रता करने लगे। पुलिस ने गिरफ्तारी की और तीनो को जेल भेज दिया।

Next Story