undefined

जंगल में लापता हुए युवक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गया था मोरना निवासी बिट्टू वाल्मीकि, जंगल में ग्रामीणों को मिला शव

जंगल में लापता हुए युवक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
X

मुजफ्फरनगर। बुधवार सुबह जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गया व्यक्ति जब शाम तक भी घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह उसका शव दरियाबाद के जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी 40 वर्षीय बिट्टू वाल्मीकि बुधवार सुबह जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने उसकी जंगल और इधर-उधर तलाश करना शुरू कर दी। देर शाम तक भी बिट्टू का कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह दरियाबाद के जंगल में खेतों पर गए ग्रामीण ने वहां पर एक व्यक्ति के शव को पड़े देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर मोरना निवासी लापता व्यक्ति बिट्टू वाल्मीकि के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त बिट्टू के रूप में की। इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने शव की शिनाख्त लापता बिट्टू वाल्मीकि के रूप में हो जाने के बाद ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी बिट्टू वाल्मीकि की मौत को लेकर कोई रंजिश या अन्य मामला सामने नहीं आ पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था, इसके साथ ही पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Next Story