दीपावली से जेलों में फिर शुरू हो सकती है मुलाकात
कारागार विभाग के महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया कि काफी दिनों मुलाकात बंद होने से बंदी अवसाद में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जेल में जल्द मुलाकात दोबारा शुरू की जाएगी।
X
नयन जागृति13 Oct 2020 3:46 PM IST
आगरा। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जेलों में बंद कैदियों की मुलाकात परिवार वालों से नहीं हो पा रही है।
मंगलवार को आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश कारागार विभाग के महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया कि काफी दिनों मुलाकात बंद होने से बंदी अवसाद में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जेल में जल्द मुलाकात दोबारा शुरू की जाएगी। डीजी जेल के मुताबिक दिवाली के आसपास अपनों से मुलाकात शुरू हो सकती है। डीजी ने कहा कि बंदियों की मुलाकात को कुछ दिशा निर्देश के साथ खोलने की योजना है। इसे लेकर जल्द ही शासन स्तर पर बैठक की जायेगी। इससे पहले महानिदेशक आनंद कुमार ने आगरा सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया।
Next Story