जैन समाज के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन
सकल जैन समाज डीएम कार्यालय पहुंचकर जताया घटनाओं पर रोष, ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। जैन धर्मावलंबियों पर अत्याचार की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है, इसके खिलाफ देशव्यापी चार दिवसीय विरोध प्रदर्शन के तहत सोमवार को सकल जैन समाज के आह्नान पर समाज के सैंकड़ों लोगों ने जुलूस के रूप में डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और आक्रोश प्रकट करते हुए घटनाओं को रोकने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
सकल जैन समाज, जैन एकता मंच, सकल जैन युवा संगठन, भारतीय जैन मिलन आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को संयुक्त रूप से जैन समाज के लोगों के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया और कहचरी पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि जैन समाज के खिलाफ पिछले कई दिनों से घटना बढ़ रही हैं। बड़ौत की दुर्घटना में दिवंगत व घायलों के परिवारों की सरकार द्वारा अनदेखी की गई। जैन सन्तों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसमे हाल ही में मध्यप्रदेश के नीमच की घटना हुई। मुम्बई में आनन-फानन में जैन मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया व जैन शास्त्रों का भी अपमान किया गया।
जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी पर तीर्थ यात्रियों पर असमाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया। यहां एक दम्पति जिसमें गर्भवती महिला भी थी उनको वहां की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जैन तीर्थ गिरनार पर सुरक्षा व्यवस्था का अभाव होने के साथ ही वहां असामाजिक तत्वों की अधिकता बढ़ रही है। इन मुद्दों को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से सज्ञान लेने की मांग की गई। इस दौरान जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि यह सभी सिर्फ वह मामले हैं जो हाल ही में लगातार हुए हैं अन्यथा जैनो पर अत्याचार की सूची बहुत बड़ी है। भारतीय सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि यह आंदोलन भविष्य में और अधिक गति पकड़ेगा। पंकज जैन, मनोज जैन, अजय जैन, रोहित जैन, नितिन जैन, विप्लव जैन, आशीष जैन, अश्वनी जैन, अनुज जैन, पुनीत जैन, अमूल जैन, डॉ. अमित जैन, एड निपुण जैन, रविन्द्र जैन वहलना, सचिन जैन, मनित जैन, विकास जैन, अखिलेश जैन, राकेश जैन, विभोर जैन, मयंक जैन सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।