डेंगू का डंक हुआ जानलेवा, एमडीए के इंजीनियर राजीव त्यागी की मौत
मुजफ्फरनगर। इस बार डेंगू का डंक जानलेवा साबित हो रहा है। मौसम में बदलाव के साथ ही बुखार और अन्य संक्रामक रोगों ने अपने गहरा प्रभाव बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में डेंगू के भी कई केस देखने को मिले हैं। डेंगू के कारण अब एक इंजीनियर की मौत होने का दावा किया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग जनपद में डेंगू से अभी तक कोई भी मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहा है।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में एक इंजीनियर की मौत हो जाने से शोक का वातावरण बना हुआ है, इसके साथ ही एक अन्जाना सा भय भी यहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सता रहा है। सूत्रों के अनुसार एमडीए में तैनात गाजियाबाद निवासी जूनियर इंजीनियर राजीव त्यागी का बीमारी के चलते निधन हो गया। शनिवार को परिजनों बेहद गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया। बताया गया कि वह पिछले कई दिनों से बुखार के कारण बीमार चल रहे थे, उपचार के दौरान जांच कराई गई तो मेडिकल रिपोर्ट में उनको डेंगू की पुष्टि हुई थी। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि राजीव त्यागी का डेंगू के प्रभाव के चलते निधन हुआ है, जिससे प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों में भी गमगीन माहौल है।