डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार बने पालिका में एनएसए
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में सीएमओ द्वारा नया नगर स्वास्थ्य अधिकारी भेज दिया गया है। इस बार डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार को पालिका में तैनात किया गया है। नगरपालिका परिषद् में बघरा पीएचसी पर तैनात डॉ. अतुल कुमार नगरपालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे थे। 26 सितम्बर को उनकी पत्नी के द्वारा डीएम को फोन कर पालिका से अवकाश नहीं मिलने की शिकायत करते हुए बताया था कि उनके पुत्र की तबियत खराब है और ऐसे में परिवार को उनकी ज्यादा आवश्यकता है।
डीएम के आदेश के बाद चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा एनएसए डॉ. अतुल कुमार को 27 सितम्बर से अवकाश पर भेज दिया गया था। इसके साथ ही पालिका में मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार गोलियान को एसएनए का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया था। इसी बीच जब डॉ. अतुल कुमार अवकाश से वापस लौटे तो सीएमओ ने डॉ. अतुल को पालिका से हटाते हुए अपनी मूल तैनाती बघरा सीएचसी पर योगदान देने के आदेश जारी कर दिये थे। त्यौहारी सीजन में पालिका में एनएसए नहीं होने के कारण सफाई कार्य प्रभावित होने लगा था। ऐसे में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सीएमओ से एनएसए के पद पर नया अधिकारी देने के लिए कहा था। बताया गया कि सीएमओ डा. एमएस फौजदार द्वारा डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार को पालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में तैनात किया है। सोमवार को सीएमओ का आदेश लेकर डॉ. अशोक कुमार पालिका पहुंचे और वहां से वो चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर गये तथा पालिका में योगदान करने के लिए उनसे शिष्टाचार भेंट की।