व्यापारी नेताओं द्वारा जिला सहकारी बैंक सभापति ठा. रामनाथ सिंह को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक राकेश त्यागी, सुनील तायल, विक्की चावला, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, शलभ गुप्ता, सचिन शर्मा द्वारा जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष संघ उत्तर प्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बुके भेट कर स्वागत और सम्मानित करते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
जिला सहकारी बैंक सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह द्वारा व्यापारी नेताओं एवं पदाधिकारियों का अपने कार्यालय में स्वागत करते हुए सम्मान करने हेतु आभार व्यक्त किया गया एवं व्यापारिक विषयों पर वार्ता करते हुए सभी के द्वारा अभी हाल ही में प्रयागराज में भव्य दिव्य महाकुंभ आयोजित कराने हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ का हृदय तल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान व्यापार संगठन के जिला महामंत्री विशाल जैन, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, जिला युवा प्रभारी विजय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतुल गोयल, मुकेश गुप्ता, पराग अग्रवाल, भूपेंद्र गोयल, देव भारद्वाज, हर्षद राठी, रवि शर्मा सहित अनेकों पदाधिकारियों द्वारा बधाई प्रेषित की गई।