undefined

निकायों को दिवाली गिफ्ट-राज्य वित्त आयोग ने जारी की 15.40 करोड़ की राशि

अगस्त माह में जिले की दस नगरीय निकायों से शासन ने की थी 16.24 लाख रुपये की कटौती, अक्टूबर में मिली पूरी ग्रांट

निकायों को दिवाली गिफ्ट-राज्य वित्त आयोग ने जारी की 15.40 करोड़ की राशि
X

मुजफ्फरनगर। दीपावली से पूर्व ही नगरीय निकायों को प्रदेश सरकार ने वेतन आदि के भुगतान के लिए पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत ग्रांट जारी कर दी है। जनपद की दस नगरीय निकायों को अक्टूबर माह की ग्रांट के लिए 15.40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इससे पहले अगस्त माह में शासन द्वारा जनपद की दस निकायों से 16.24 लाख रुपये की कटौती इस ग्रांट में की थी, लेकिन इसके बाद अब पूरी ग्रांट जारी की गई है।

स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से प्रदेश के नगरीय निकायों को पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्ययक में व्यवस्थित सामान्य समनुदेशन से माह अक्टूबर 2024 के भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके लिए स्थानीय निकाय निदेशक अनुज कुमार झा ने सभी निकायों को आदेश जारी कर दिया है। दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए ही महीने के अंत से पूर्व यह धनराशि जारी की गई है, ताकि निकायों के कर्मचारियों और अधिकारियों को पर्व से पूर्व ही उनके वेतन का भुगतान किया जा सके। इस ग्रांट में अगस्त माह के भुगतान से शासन द्वारा पूर्व में कटौती की गई थी। जिले की दस निकायों से 16.24 लाख रुपये की कटौती की गई थी, इसमें दो नगर पालिकाओं से 11.13 लाख और जिले की आठ नगर पंचायतों को मिलने वाली ग्रांट से 3.56 लाख रुपये की कटौती निकायों का परफारमेंस कम होने के कारण कर ली गई थी।

शासन के द्वारा अब पूरी ग्रांट जारी की गई है। इसमें दो नगरपालिकाओं सहित जिले की समस्त दस नगरीय निकायों को पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत 15 करोड़ 40 लाख 03 हजार 516 रुपये की धनराशि जारी की गयी है। जबकि अगस्त माह में 15 करोड़ 23 लाख 78 हजार 926 रुपये ही जारी किये गये थे। अक्टूबर माह में पूरी धनराशि मिलने के कारण निकायों को भी सहारा मिला है। इस ग्रांट में नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर को 10 करोड़ 63 लाख 33 हजार 950, खतौली पालिका को 01 करोड़ 47 लाख 95 हजार 44 रुपये मिले हैं। जबकि नगर पंचायतों में बुढ़ाना को 69 लाख 21 हजार 529, मीरापुर को 51 लाख 36 हजार 745, पुरकाजी को 46 लाख 06 हजार 819, चरथावल को 37 लाख 34 हजार 946, शाहपुर को 34 लाख 22 हजार 929, जानसठ को 33 लाख 68 हजार 159, भोकरहेडी को 30 लाख 27 हजार 994 और सिसौली नगर पंचायत को 26 लाख 55 हजार 341 रुपये पंचम राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अन्तर्गत जारी किये गये हैं।

Next Story