undefined

मेरठ रोड पर निरीक्षण को निकले डीएम ने भोलों से पूछा कुशलक्षेम

शिवभक्तो को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने के अधिकारियो को निर्देशित भी किया गया।

मेरठ रोड पर निरीक्षण को निकले डीएम ने भोलों से पूछा कुशलक्षेम
X

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा की विदाई के अवसर पर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी मेरठ रोड पर खतौली बॉर्डर तक कांवड़ मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान वो कई स्थानों पर विश्राम कर रहे कांवड़ियों के बीच भी पहुंचे और उनसे कुशलक्षेम भी जाना। गंगनहर पर निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्था को परखा और डाक कांवड के दौरान सभी से सतर्कता के साथ ड्यूटी करने पर जोर दिया।


जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा शिवभक्तो को जनपद से गंतव्य की ओर सकुशल अग्रसरित करने के निरंतर अथक प्रयास के क्रम मे जनपद के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानो का निरीक्षण कर अपने गतंव्यो की ओर जाते शिवभक्तो से कुशलक्षेम पूछा गया। शिवभक्तो को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने के अधिकारियो को निर्देशित भी किया गया। साथ ही उन्होंने शिवरात्रि के इस पावन पर्व के अवसर पर समस्त शिवभक्तो से भी आपसी सामंजस्य के साथ शांति व्यवस्था कायंम रखने हेतु अपील की गई।


बुधवार को डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा पावन श्रावण मास मे आयोजित होने वाले शिवभक्तांे की इस कांवड यात्रा को दुर्घटनामुक्त व सौहार्दपूर्ण बनाने के निरंतर प्रयासो के क्रम मे जनपद के मेरठ रोड पर निरीक्षण के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने वहलना, नरा, बेगराजपुर, मंसूरपुर, नावला व खतौली बॉर्डर तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारीगण द्वारा समस्त व्यवस्थाओ जैसे बैरिकेडिग, विद्युत एवं कांवड मार्ग पर साफदृसफाई व अन्य समस्त व्यवस्थाओं को परख कर सम्बन्धित को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अधिकारीगण द्वारा कावंड मार्ग पर तैनात समस्त कर्मचारियों और अधिकारियो की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर अधिकारी और कर्मचारियो को डयूटी के दौरान पूर्ण रूप से अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही डीएम द्वारा इस पावन पर्व के अवसर पर नावला कट पर गंतव्यों की ओर जाते शिवभक्तांे से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए आपसी सामंजस्य के साथ शांति व्यवस्था कायंम रखने हेतु अपील की गई।

Next Story