undefined

वेस्ट यूपी के पहले कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का स्वप्न सरीखा स्वागत

मेरठ में केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने भी काफिला रोककर दी बधाई, यूपी गेट से रालोद कार्यालय तक बरसे फूल

वेस्ट यूपी के पहले कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का स्वप्न सरीखा स्वागत
X

मुजफ्फरनगर। भाजपा के साथ हुए गठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल हुए रालोद विधायक अनिल कुमार मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे तो उनका समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने स्वप्न सरीखा स्वागत करते हुए यूपी गेट से रालोद कार्यालय तक फूलों की बारिश की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का स्वागत करने के लिए उनके समर्थकों में उत्साह और उल्लास चरम पर नजर आया। सैंकड़ों स्थानों पर उनको समर्थकों की जिद के कारण रुकना पड़ा और उनका अभिनंदन स्वीकारना पड़ा। मंत्री अनिल कुमार का स्वागत करने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान भी काफिले के साथ पहुंचे।


रालोद और भाजपा का गठबंधन फाइनल होने के बाद पांच मार्च को योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में रालोद कोटे से जिले की पुरकाजी सीट से विधायक और दलित नेता अनिल कुमार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कराई गई। वेस्ट यूपी से किसी दलित नेता को पहली बार यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर अनिल कुमार के परिजनों और समर्थकों में खुशी की लहर है। मंत्री बनने के बाद शनिवार को वो पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे, तो उनका स्वप्न सरीखा स्वागत किया गया। इससे पहले वो लखनऊ से शुक्रवार देर शाम दिल्ली यूपी सदन में पहुंचे थे। वहां रात्रि विश्राम के दौरान मुजफ्फरनगर के साथ ही वेस्ट यूपी के जनपदों से उनके समर्थकों, भाजपा और रालोद नेताओं ने यूपी सदन पहुंचकर उनका अभिनंदन किया और बधाई दी।

शनिवार को गाजियाबाद में यूपी गेठ से लेकर मुजफ्फरनगर तक 18 स्थानों पर उनके बड़े स्वागत और अभिनंदन के लिए अधिकृत कार्यक्रम जारी किया गया था, लेकिन आज जब वो अपने जिले के लिए दिल्ली से निकले तो सैंकड़ों स्थानों पर उनको कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारने के लिए रूकना पड़ा। शनिवार की सुबह मंत्री अनिल कुमार यूपी सदन से रवाना तो पहला स्वागत यूपी गेट गाजियाबाद पर किया गया। इसके बाद मोहन नगर गाजियाबाद, मेरठ तिराहा, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर, परतापुर, कंकरखेडा और दौराला में मंत्री का स्वागत हुआ। टोल पर भी काफी देर तक कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोके रखा। मेरठ जनपद में उनके द्वारा चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मेरठ पहुंचने पर मंत्री अनिल कुमार का केन्द्रीय राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर लोकसभा से रालोद-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी डाॅ. संजीव बालियान ने उनका स्वागत किया। संजीव बालियान को देखकर मंत्री अनिल कुमार भी गाड़ी से नीचे उतर आये और दोनों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।

मुजफ्फरनगर मेरठ बाॅर्डर पर भंगेला चेक पोस्ट पर एक बड़े काफिले के साथ रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मंत्री अनिल कुमार का अभिनंदन किया। हर कदम उन पर फूलों की बारिश हो रही थी। चीतल ग्रांड मेरठ रोड, खतौली, भैंसी गांव, मंसूरपुर, घासीपुरा में स्वागत किया गया। देर शाम शहर पहुंचने पर मंत्री अनिल कुमार ने सबसे पहले शिव चौक पर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और आभार जताया। शहर के टाउनहाल में भारत रत्न स्व. चौ. चरण सिंह की प्रतिमा और कचहरी गेट पर बाबा भीमराव अम्बेडकर स्मारक पर माल्यार्पण और नमन करने के बाद वो सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पहुंचे, जहां बड़ी स्वागत सभा आयोजित हुई।

दौराला टोल पर मंत्री अनिल का किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। योगी सरकार में कैबिनेट बनकर पहली बार अपने गृह जनपद लौटे पुरकाजी सीट से रालोद विधायक अनिल कुमार का दौराला टोल पर स्थानीय व्यापारियों और उनके समर्थकों ने यादगार स्वागत किया। कूकड़ा मंडी से मैसर्स शीतल सिंह-जगवीर सिंह पर मंत्री अनिल कुमार के समर्थक भारी संख्या में एकत्र हुए और यहां से गाड़ियों के एक लंबे काफिले के साथ मेरठ स्थित दौराला टोल पर पहुंचे। दिल्ली से आये मंत्री अनिल कुमार का यहां पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से चौ. जगवीर सिंह, विजय चौधरी, मनीष चौधरी, अरविन्द चौधरी, सतेन्द्र राठी, फरमान, अनुज चौधरी, संजीव चौधरी, चौ. अभिषेक, बिजेन्द्र भाटिया, सतवीर सिंह, शहजाद, नूर मौहम्मद, मेहरबान, मुकेश ठाकुर, रामभूल ठाकुर, सुशील रोहल, विशाल सिसौली और सोनू आदि समर्थक शामिल रहे।

Next Story