दतियाना में तेज हवा के जोर से बिटोड़ो में लगी आग, गांव में रही अफरातफरी
फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर पाया काबू, कई बिटोड़े जलकर हुए राख

मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र के गांव दतियाना में बुधवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आधा दर्जन उपलों के बिटोड़ों में अचानक आग भड़क उठी, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दतियाना में दिन निकलते ही आधा दर्जन ऊपलो के बिटोड़ो में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम नें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुबह से चल रही तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास रखे उपलों के बिटोड़ांे में आग फैल गई। फायर सर्विस आफिसर आरके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सवेरे ही गांव दतियाना में आग लगने की सूचना मिली थी। उसकी सूचना पर तुरंत फायर टेंडर को भेज दिया था। दो-तीन गाड़ीयों नें मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि लगातार चल रही तेज हवाओं की वजह से आग अन्य जगहा भी फैल सकती थी। लेकिन गनीमत रही की बीटोड़े ग्रामीण आबादी से बाहर रखे हुए थे।