ACCIDENT--ट्रक की टक्कर से गंगनहर पटरी पर पलटी ई रिक्शा, एक की मौत
भोपा क्षेत्र में नया गांव के पास हुआ हादसा, खतौली की तरफ से आते ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल, जिला चिकित्सालय कराया भर्ती, मृतक के घर मचा कोहराम, शव रखकर लगाया जाम
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की सुबह भोपा क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर ट्रक ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बैठे करीब आठ लोग घायल हो गये। राहगीरों की सहायता से घायलों को भोपा प्राथमिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर अवस्था के चलते चार घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर किया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को भी बुलाया गया। हादसे में मारे गये व्यक्ति के घर कोहराम मच गया था। परिजनों ने मृतक के शव को भोपा पुल पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अफसरों ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण और परिजन डटे रहे।
जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर नया गांव के पास खतौली की ओर से आ रहे ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गयी। इसके बाद भी ट्रक काफी दूर तक ई रिक्शा को घसीटता हुआ लेकर चला गया, इस हादसे में ई रिक्शा में बैठे सभी लोगों को चोट आई। हादसा होने के बाद मौके पर ही चीख पुकार मच गई। सुबह के समय मौके पर ज्यादा लोग नहीं थे, लेकिन वहां से गुजर रहे राहगीरों ने रुककर हादसे के बाद घायलों की मदद की। लोगों ने ई रिक्शा में से सवारियों को बाहर निकाला और डायल 112 और 108 एंबुलैंस को भी सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायलों को भोपा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया।
भोपा थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस गंगनहर पटरी पर पहुंची थी, वहां से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने भोपा निवासी जसवीर उर्फ काला ;35द्ध को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान ई रिक्शा में चालक सहित आठ लोग बैठे हुए थे। ये सभी सवेरे अपने अपने घरों से मजदूरी और कामकाज के लिए निकले थे। इसी बीच गंगनहर पटरी पर ट्रक ने ई रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह हादसा हुआ है। ई रिक्शा में सवार सभी आठ लोगों को चोट लगी है। चार की हालत गंभीर होने के कारण उनको भोपा पीएचसी से जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। पीएचसी पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।