मेरठ में माहौल खराब करने का प्रयास, दुसरे समुदाय के युवक ने थूक कर खंडित की कावड, कांवडियो का फुटा गुस्सा
X
Sachin Gautam23 July 2022 4:46 PM IST
मेरठ। श्रावण मास मे कांवड का मेला पुरे उफान पर है। जिसमे शिवभक्तो पर भोले बाबा का जादू सिर चढ कर बोल रहा हैं। जिसमे प्रशासन से लेकर आम जनता तक कांवड यात्रा को सफल बनाने मे जुटी हुई है। इसी बीच मेरठ मे एनएच-58 पर कांवड को खंडित करने के प्रयास से दुसरे समुदाय के युवक ने कांवड पर थुकने का प्रयास किया। जिसके बाद कांवडिये उग्र हो गए और उन्होने युवक को पकडकर जमकर पिटाई कर दी और जाम लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ कांवड़िए एनएच-58 पर शिविर में विश्राम कर रहे थे। किनारे कांवड़ रखी थी। तभी दूसरे समुदाय के दो युवक बाइक से जा रहे थे। इन युवकों ने बाइक पर चलते समय कांवड़ पर थूकने का प्रयास किया। आगे चलकर एक युवक ने बाइक से उतरकर कांवड़ पर थूककर खंडित कर दिया और फरार हो गया। दूसरे युवक को कांवड़ियों ने पकड़ लिया ओर पीटना शुरू कर दिया। कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियों ने युवक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बीच बचाव कराया और युवक को पकड़कर ले गई। जिस कांवडि़ए की कांवड़ खंडित हुए उसके साथी दिशांत भोले ने बताया कि हम लोग राजस्थान के भरतपुर से कांवड़ लेकर चले हैं। अब हरिद्वार से जल लेकर वापस जा रहे थे। हमारी इतनी लंबी पैदल यात्रा है। शिवरात्रि से पहले हमें गंतव्य पहुंचना है। हमारी कांवड़ को खंडित कर सारी मेहनत खराब कर दी है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि ऑल्टो सवार लोगों की टक्कर लगने से बहस हुई उसके बाद कांवड़ियों ने जाम लगाया है। हमारे पास सीसीटीवी है तथ्यों की जांच करके आरोपियों पर एक्शन भी होगा। शहर के अंदर ड्रोन उड़ रहा है। पूरे घटनाक्रम की सत्यता की जांच कर एक्शन लिया जाएगा। गैर समुदाय द्वारा थूककर कांवड़ खंडित करने की बात की सच्चाई जांचने के बाद एक्शन होगा। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने भी हाथ में माइक लेकर जय भोले, भारत माता की जय का नारा लगाया और शिवभक्तों को आगे बढ़ने का आग्रह किया। भारी पुलिसबल, एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और कांवडियों को शांत कराया।
Next Story