मामूली कहासुनी के बाद बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
यह घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बिहारी-मंसूरपुर रोड पर हुई।

मुजफ्फरनगर। जिले में अधेड़ के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने मिलकर घर में घुसकर पहले पिटाई की फिर घसीटकर बाहर ले गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चों की चीख-पुकार की आवाजें आ रही हैं।
यह घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बिहारी-मंसूरपुर रोड पर हुई। जानकारी के अनुसार, मंगल सिंह (55) का पड़ोस के कुछ लोगों के साथ मामूली कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर आरोपियों ने गुस्से में आकर उनके घर पर धावा बोल दिया। पहले तो उन्होंने मंगल सिंह को घर के अंदर बुरी तरह पीटा, फिर उसे घसीटते हुए बाहर लाकर कई लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंगल सिंह अकेले थे, जबकि हमलावरों की संख्या अधिक थी।
वीडियो में मंगल सिंह के परिवार की महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार दिल को झकझोर देने वाली है। वे बार-बार हमलावरों से रहम की भीख मांगते नजर आए, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। परिवार के सदस्यों ने मंगल सिंह को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनकी एक न सुनी और पिटाई जारी रखी। यह घटना सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहारी-मंसूरपुर रोड की बताई जा रही है। इस संबंध में सिखेड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि अभी मामले की जानकारी नहीं है। कोई पीड़ित भी थाने नहीं पहुंचा है। पीड़ित से संपर्क कर मामले की जांच करके निश्चित रूप से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।